Shreyas Iyer IPL 2022: ‘अय्यर हां करें, तो नाम बबीता जी रख लूं’, श्रेयस के लिए प्रपोजल लेकर पहुंची लड़की

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए एक बार फिर मैदान पर प्रपोजल आया है. केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़की का पोस्टर जारी किया है, जो वायरल हो रहा है.

Advertisement
Shreyas Iyer (photo: KKR) Shreyas Iyer (photo: KKR)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • श्रेयस अय्यर के लिए आया एक और प्रपोजल
  • केकेआर ने पोस्ट किया स्पेशल पोस्टर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला हुआ. कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर इस आईपीएल में छाए हुए हैं और उनकी फैन फॉलोइंग ज़बरदस्त है. लड़कियों में भी श्रेयस अय्यर का क्रेज़ जबरदस्त है, इसी का नज़ारा शनिवार को हुए मैच में भी देखने को मिला. 

एक लड़की मैच देखने के लिए स्पेशल पोस्टर लेकर पहुंची, जिसपर लिखा था कि अगर श्रेयस अय्यर उनका प्रपोज़ल स्वीकारते हैं तो वह अपना नाम बबीता जी रखने के लिए तैयार है. इस पोस्टर को कोलकाता नाइट राडडर्स ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है. 
 

Advertisement

बता दें कि बबीता जी और अय्यर की जोड़ी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा शो’ के फेमस कैरेक्टर हैं. इसी आधार पर ये पोस्टर बनाया गया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

इस मैच से पहले भी एक मुकाबले में श्रेयस अय्यर के लिए प्रपोज़ल का पोस्टर वायरल हुआ था. जिसमें लड़की ने लिखा था कि मेरी मम्मी ने मुझसे एक लड़का ढूंढने को कहा है, तो क्या श्रेयस आप मुझसे शादी करोगे. 

27 साल के श्रेयस अय्यर मौजूदा वक्त से पॉपुलर क्रिकेटर्स में से एक हैं. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और साथ ही उन्हें टीम इंडिया का भी भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.  कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. 

 


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement