IPL 2022: कैप्टन संजू सैमसन का धमाल... तूफानी पारी खेलकर बनाया ये खास रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अबतक 463 टी20 मैचों में 36.22 की औसत से 14,562 रन बनाए हैं

Advertisement
Sanju Samson (@IPL) Sanju Samson (@IPL)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST
  • IPL में दिल्ली-राजस्थान के बीच मुकाबला
  • संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी

राजस्थान रॉयल्स (DC) के कप्तान संजू सैमसन  एक खास उपलब्धि हासिल की है. संजू ने टी20 करियर में अपने पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं. शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में अपना 11वां रन बनाते ही वह इस आंकड़े तक पहुंच गए.

सैमसन से पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर समेत 12 खिलाड़ी यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे. केरल से ताल्लुक रखने वाले संजू सैमसन के नाम अब 205 टी20 मैचों में 5035 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 31 अर्धशतक निकले. संजू के नाम पर टी20 क्रिकेट में 394 चौके एवं 221 छक्के दर्ज हैं.

Advertisement

संजू ने खेली तूफानी पारी

दिल्ली के खिलाफ मैच में संजू ने महज 19 गेंदों पर नाबाद 46 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के उड़ाए. संजू सैमसन के इस पारी की बदौलत राजस्थान की टीम दो विकेट पर 222 रनों के स्कोर तक पहुंच गई. मौजूदा आईपीएल सीजन में यह किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है.

गेल के नाम सबसे ज्यादा रन

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कैरिबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने अबतक 463 टी20 मैचों में 36.22 की औसत से 14,562 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतक निकले हैं. इस सूची में दूसरा स्थान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक का है, जिन्होंने अब तक 472 टी20 मैचों में 11698 रन बनाए हैं.

Advertisement

वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 588 मैचों में 11,523 रन बनाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर क्रमश: चौथे एवं पांचवें नंबर पर काबिज हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन:
क्रिस गेल- 14562
शोएब मलिक- 11698
कीरोन पोलार्ड- 11523
एरॉन फिंच- 10564
डेविड वॉर्नर- 10527
विराट कोहली- 10392
रोहित शर्मा- 10009


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement