इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हुआ. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 193 का स्कोर बनाया, जिसमें जोस बटलर का शानदार शतक भी शामिल था. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम इस स्कोर को हासिल नहीं कर पाई. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस बार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए.
मुंबई इंडियंस से कप्तान रोहित इस पारी में सिर्फ 10 ही रन बना पाए. 5 बॉल में 10 बनाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर रोहित शर्मा कैच आउट हुए. जब रोहित आउट हुए तो उनकी वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन देखने लायक था.
रितिका अपनी बेटी समायरा के साथ स्टैंड में बैठी थीं, जैसे ही रोहित शर्मा का विकेट गिरा रितिका पूरी तरह निराश हो गईं. बता दें कि रितिका सजदेह आईपीएल की शुरुआत से ही रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के कैंप में हैं.
अगर मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने धमाल मचाया और इस सीजन का पहला शतक जड़ा. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 का स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 170 रन ही बना पाई और 23 रनों के बड़े अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन ने 54 रनों की पारी खेली, साथ ही 33 बॉल में 61 रन बनाकर तिलक वर्मा ने भी धमाल मचाया. तिलक वर्मा ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए और 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
aajtak.in