IPL 2022 Rohit Sharma: 10 रन बनाकर आउट हुए कैप्टन रोहित शर्मा, वाइफ रितिका का रहा ऐसा रिएक्शन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोई खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए. रोहित का विकेट गिरने पर उनकी वाइफ रितिका का रिएक्शन वायरल हो गया है.

Advertisement
Rohit Sharma-Ritika Sajdeh Rohit Sharma-Ritika Sajdeh

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST
  • रोहित शर्मा ने राजस्थान के खिलाफ बनाए सिर्फ 10 रन
  • विकेट गिरने पर निराश हुईं रितिका, रिएक्शन वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला हुआ. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 193 का स्कोर बनाया, जिसमें जोस बटलर का शानदार शतक भी शामिल था. लेकिन मुंबई इंडियंस की टीम इस स्कोर को हासिल नहीं कर पाई. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस बार बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम साबित हुए. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस से कप्तान रोहित इस पारी में सिर्फ 10 ही रन बना पाए. 5 बॉल में 10 बनाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर रोहित शर्मा कैच आउट हुए. जब रोहित आउट हुए तो उनकी वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन देखने लायक था. 

रितिका अपनी बेटी समायरा के साथ स्टैंड में बैठी थीं, जैसे ही रोहित शर्मा का विकेट गिरा रितिका पूरी तरह निराश हो गईं. बता दें कि रितिका सजदेह आईपीएल की शुरुआत से ही रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के कैंप में हैं. 

अगर मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने धमाल मचाया और इस सीजन का पहला शतक जड़ा. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 का स्कोर बनाया. जवाब में मुंबई इंडियंस सिर्फ 170 रन ही बना पाई और 23 रनों के बड़े अंतर से उसे हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस की तरफ से ईशान किशन ने 54 रनों की पारी खेली, साथ ही 33 बॉल में 61 रन बनाकर तिलक वर्मा ने भी धमाल मचाया. तिलक वर्मा ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए और 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement