इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में सबसे ज्यादा 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) की हार के साथ शुरुआत हुई है. रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई को 4 विकेट से मात दी. इस हार के बावजूद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा विचलित नहीं हुए हैं.
मैच के बाद रोहित शर्मा बहुत शांत भाव में दिखे और घर जाकर बेटी के साथ खिलौनों से खेलते हुए भी नजर आए. इसका एक फोटो रोहित ने ही इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया. फोटो में देखा जा सकता है कि बेटी समायरा के साथ रोहित भी खिलौनों के खेल में खो गए हैं.
रोहित को पता है आगाज ही अंजाम नहीं होता
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम लगातार 10वीं बार आईपीएल में अपना ओपनिंग मैच हारी है. लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस दौरान मुंबई टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब भी जीता है. यही कारण है कि रोहित इस हार से विचलित नहीं हैं. उन्हें पता है कि आगाज ही अंजाम नहीं होता है.
मुंबई टीम 2013 से टूर्नामेंट का अपना पहला मैच गंवाती आ रही है. उस 2013 सीजन मे ही मुंबई ने अपना पहला खिताब भी जीता था. 2013 में मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2 रन से मात दी थी. बाद में उसी सीजन के फाइनल में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 23 रनों से करारी शिकस्त देकर अपना पहला खिताब जीता था.
निराशा हुई, लेकिन यह अंत नहीं: रोहित
मौजूदा सीजन का पहला मैच हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम हमेशा तैयारी के साथ मैदान में उतरते हैं. फिर चाहे वह पहला मैच हो या आखिरी. हम हर एक मैच को जीतने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम मैदान पर कुछ गलतियां करते हैं, जो रणनीति का हिस्सा नहीं होती हैं. ऐसी कुछ चीजें हो सकती हैं. हमें बतौर टीम एकजुट होकर शानदार खेलना होगा. पहला मैच हारने से निराशा हुई, लेकिन यह अंत नहीं है.
aajtak.in