RCB Vs KKR IPL 2022: एक गलती ने छीन ली KKR से जीत? दिनेश कार्तिक को रनआउट करने का गंवाया था मौका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बुधवार को खेला गया मुकाबला आखिरी ओवर तक गया. दिनेश कार्तिक ने लगातार दो बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन उससे पहले KKR ने एक रनआउट का मौका गंवाया.

Advertisement
KKR Vs RCB: Runout Chance KKR Vs RCB: Runout Chance

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आखिरी ओवर में जीत
  • कोलकाता नाइट राइडर्स से हुई थी भारी गलती

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 ने अब अपनी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिली. सिर्फ 129 रनों का पीछा करना बेंगलुरु के लिए आफत बन गया. कोलकाता की अंत में हार जरूर हुई, लेकिन टीम ने ज़बरदस्त वापसी की. 

मैच खत्म होने से पहले एक ऐसा मौका आया, जहां कोलकाता ने एक रनआउट का चांस गंवाया था. 19वें ओवर में ये ऐसा मौका था, जहां अगर केकेआर को सफलता मिलती तो मैच का नतीजा पलट भी सकता था. 

Advertisement

वेंकटेश अय्यर की बॉल पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शॉट खेला और बॉल उमेश यादव के पास गई. दोनों ही बल्लेबाज स्ट्राइकर एंड की तरफ आ गए थे, लेकिन थ्रो भी इसी तरफ आई. वो भी सीधी नहीं आ सकी तो बॉल दूर चली गई, ऐसे में एक बल्लेबाज को दूसरे छोर तक जाने का वक्त मिल गया. 

खास बात ये थी कि यहां पर दिनेश कार्तिक के आउट होने के चांस ज्यादा थे, जिन्होंने बाद में अपनी टीम को जीत दिला दी. कोलकाता नाइट राइडर्स को ये गलती भारी पड़ी, वरना इतने लो-स्कोरिंग मैच में टीम की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन किया गया और मैच अंत तक फंसा ही रहा. 

मैच का हाल क्या रहा...

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रनों का स्कोर बनाया. लो-स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मैच आखिर तक फंसा रहा, दिनेश कार्तिक ने अंत में आकर 7 बॉल में 14 रन बना दिए. आरसीबी को जब आखिरी तीन ओवर में 24 रनों की जरूरत थी, तभी उसके दो विकेट गिरे. 

Advertisement

यही वजह रही कि मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा. तब आंद्रे रसेल की बॉल पर दिनेश कार्तिक ने छक्का और चौका लगाकर मैच को खत्म किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस आईपीएल में यह पहली जीत रही जबकि कोलकाता की पहली हार रही. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement