IPL 2022: शानदार शुरुआत के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखरी लखनऊ सुपर जायंट्स, 28 रन पर गंवाए छह विकेट

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबला में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. लखनऊ ने मिडिल ओवर्स में 28 रन पर 6 विकेट गंवाए.

Advertisement
Quinton de Kock and Deepak Hooda (@IPL) Quinton de Kock and Deepak Hooda (@IPL)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST
  • आईपीएल 2022 में पंजाब-लखनऊ का मैच
  • अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई लखनऊ टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शुक्रवार को मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के बीच मुकाबला हुआ. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी. मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब को जीत के लिए 154 रनों का टारगेट दिया था.

डिकॉक के आउट होते ही बिगड़ी लय

वैसे एक समय लखनऊ की टीम का स्कोर 12.3 ओवरों में एक विकेट पर 98 रन था और वह बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी. लेकिन संदीप शर्मा के उस ओवर में चौथी गेंद पर डिकॉक के आउट होने के बाद लखनऊ ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. इसके बाद 14वें ओवर में दीपक हुड्डा (34 रन) दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए.

Advertisement

28 रन पर खो दिए 6 विकेट

फिर 15वें ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल पंड्या (7 रन) को रबाडा ने आउट कर स्कोर 4 विकेट पर 105 रन कर दिया. उसी ओवर में आयुष बदोनी (4 रन) भी रबाडा का शिकार बने. लखनऊ के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और उसने 16वें और 18वें ओवर में क्रमश: मार्कस स्टोइनिस (1) और जेसन होल्डर (11) के विकेट गंवा दिए. होल्डर के आउट होने के समय लखनऊ का स्कोर 126/7 रन था. यानी कि 28 रनों पर लखनऊ ने छह विकेट खोए.

लखनऊ के विकेट का पतझड़:
12.4 ओवर- डिकॉक (98/2)
13.3 ओवर- दीपक हुड्डा (104/3)
14.1 ओवर- क्रुणाल पंड्या (105/4)
14.5 ओवर- आयुष बदोनी(109/5)
15.3 ओवर- मार्कस स्टोइनिस (111/6)
17.4 ओवर- जेसन होल्डर (126/7)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 46 और दीपक ने 34 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स की ओर से  तेज गेंदबाजा कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 और स्पिनर राहुल चाहर  ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement