रविवार का दिन 'मां' के नाम रहेगा. इस दिन मदर्स डे मनाया जाएगा. इसी के तहत IPL की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाड़ी भी अपनी मां के नाम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे. दरअसल, मदर्स डे से एक दिन पहले यानी शनिवार को लखनऊ का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होना है.
लखनऊ के खिलाड़ी केकेआर के खिलाफ इसी मैच में मां के नाम की जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे. फ्रेंचाइजी ने इसका लोगो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'यह सबके आपके लिए है मां. अब आप भी इसी सुपर जायंट्स के तरीके से मदर्सडे की तैयारी कर रहे हैं.'
मदर्स डे के मौके पर जर्सी का कलर भी चेंज किया
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने नाम के साथ जर्सी का कलर भी चेंज किया है. यह टीम इस सीजन में लाइट ब्लू जर्सी पहनकर उतरी है, लेकिन मदर्स डे के खास मौके पर उन्होंने जर्सी का कलर ग्रे कर दिया है. साथ ही मां का नाम ऑरेंज कलर से प्रिंट किया है.
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज लखनऊ टीम
आईपीएल की इस नई फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी है. उनकी कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. फिलहाल लखनऊ टीम ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है. लखनऊ टीम 14 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. यह टीम प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है. एक जीत उसे प्लेऑफ में लगभग पहुंचा देगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं. इस टीम ने पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से शिकस्त दी थी. इससे पहले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस को हराया था. इन तीनों मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को हराया था. उस मैच में आरसीबी 18 रन से जीती थी.
aajtak.in