इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 19 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है.
दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. ऐसे में हर किसी की नज़र इस मैच में बल्लेबाज़ों पर टिकी है. दोनों ओर ऐसे बल्लेबाज हैं जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल इस सीजन में एक शतक भी जड़ चुके हैं, जबकि आरसीबी की तरफ से दिनेश कार्तिक का बल्ला लगातार बोल रहा है. दोनों टीमों के बीच पहली बार कोई मैच हो रहा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज
aajtak.in