राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज जोस बटलर का आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में बटलर ने 67 रनों की धमाकेदार पारी खेली. बटलर ने 52 गेंदों की पारी में 5 चौके एवं चार छक्के उड़ाए. बटलर ने मौजूदा आईपीएल सीजन में छठी बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
बटलर ने लगाए लगातार 4 छक्के
बटलर की इस शानदार पारी का खात्मा 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुआ, जब वह ऋतिक शौकीन की बॉल पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे. वैसे, उस ओवर में गेंदबाज ऋतिक की सांसें एक समय अटक गई थीं क्योंकि पहले चार गेंदों पर बटलर ने चार छक्के जड़ दिए थे. पांचवीं गेंद को बटलर ने वाइड समझकर जाने दिया, लेकिन अंपायर ने उस गेंद को सही माना.
बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
अपनी शानदार पारी के दौरान जोस बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बटलर अब राजस्थान के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बटलर ने इस मामले में अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2012 के सीजन में 560 रन बनाए थे. साथ ही, बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए.
राजस्थान के लिए IPL सीजन में सर्वाधिक रन:
566* जोस बटलर (2022)
560 अजिंक्य रहाणे (2012)
548 जोस बटलर (2018)
543 शेन वॉटसन (2013)
540 अजिंक्य रहाणे (2015)
जोस बटलर आईपीएल 2022 में:
35 रन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
100 रन बनाम मुंबई इंडियंस
70* रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
13 रन बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
54 रन बनाम गुजरात टाइटन्स
103 रन बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
116 रन बनाम दिल्ली कैपिटल्स
8 रन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
67 रन बनाम मुंबई इंडियंस
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले जोस बटलर को रिटेन करने का फैसला किया था. जोस बटलर ने अबतक 74 आईपीएल मुकाबलों में 39.59 की औसत से 2534 रन बनाए हैं. इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज के बल्ले से चार शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.
aajtak.in