इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में फैन्स लगातार ब्रॉडकास्टर्स और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को झटका दे रहे हैं. मौजूदा सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ है, लेकिन शुरुआती पहले हफ्ते के बाद लगातार दूसरे हफ्ते में टीवी रेटिंग में गिरावट दर्ज की गई है. पहले हफ्ते टीवी रैटिंग में 33% की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद दूसरे हफ्ते में 28% की गिरावट देखी गई है
TV रेटिंग में करीब 20-30% की गिरावट
इन्साइडस्पोर्ट ने एक विज्ञापनकर्ता के हवाले से लिखा, 'इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. आईपीएल की यह रेटिंग बहुत खराब है. इतनी रेटिंग कभी नहीं गिरी. रेटिंग में करीब 20-30% की गिरावट देखी गई है, जबकि पिछले सीजन के मुताबिक हमने 25% ज्यादा भुगतान किया है. हम इस मामले में पहले ही स्टार स्पोर्ट्स से बात कर चुके हैं.
ब्रॉडकास्टर चैनल की रेटिंग भी गिरी
आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी आईपीएल शुरू होता था तो ब्रॉडकास्टर चैनल BARC के चार्ट पर नंबर-1 पर पहुंच जाता था. हालांकि इस बार ऐसा नहीं है. ब्रॉडकास्टर चैनल नंबर-3 पर फिसल गया है. इस बार पहले नंबर पर Sun TV और दूसरे नंबर पर MAA TV है. वहीं, हिंदी भाषा वाले क्षेत्रों में स्टार स्पोर्ट्स नंबर-1 पर मौजूद है. जबकि दिल्ली में नंबर-3 और महाराष्ट्र में नंबर-2 पर है.
लगातार दूसरे साल टीवी रेटिंग में गिरावट दर्ज
आईपीएल 2022 सीजन के पहले हफ्ते के दौरान शुरुआती 8 मैचों में टीवी रेटिंग 2.52 रही थी. यदि इसकी तुलना पिछले सीजन से की जाए तो 2021 आईपीएल के पहले हफ्ते में टीवी रेटिंग 3.75 रही थी. ऐसे में इस बार टीवी रेटिंग में 33% की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले 2020 सीजन के पहले हफ्ते में टीवी रेटिंग 3.85 रही थी. यानी लगातार दूसरी बार रेटिंग में गिरावट दर्ज हुई है.
दर्शक संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई
सिर्फ रेटिंग ही नहीं, बल्कि दर्शकों की संख्या की बात करें तो इसमें भी गिरावट दर्ज की गई थी. इस बार शुरुआती पहले हफ्ते में 14% कम यानी 229.06 मिलियन लोगों ने मैच देखे (सभी माध्यम से). जबकि पिछले साल 267.7 मिलियन दर्शकों तक आईपीएल मैचों की पहुंच बन पाई थी.
aajtak.in