राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 26 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 29 रनों से मात दी है. इस जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है.
राजस्थान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 144 रन बनाए थे, जवाब में बेंगलुरु की टीम सिर्फ 115 रन पर ऑलआउट हो गई. बेंगलुरु की ये इस आईपीएल में चौथी हार है. विराट कोहली लगातार फेल चल रहे हैं, जो आरसीबी के लिए भारी पड़ रहा है.
लाइव स्कोर-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी (115/10, 19.3 ओवर)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो विराट कोहली इस बार ओपनिंग करने के लिए आए, उन्होंने बाउंड्री से अपना खाता खोला तो लगा आज किस्मत उनके साथ है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. उनके जाने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कुछ देर के लिए कमान संभाली, लेकिन वो भी 23 के स्कोर पर चलते बने.
कुलदीप सेन ने यहां बेंगलुरु को लगातार दो झटके दिए, डु प्लेसिस के बाद ग्लेन मैक्सवेल भी गोल्डन डक का शिकरा बने. टीम में वापसी करने वाले रजत पाटीदार 16 ही रन बना पाए. बेंगलुरु को दिनेश कार्तिक से उम्मीद थी, लेकिन वह कन्फ्यूजन के चक्कर में रनआउट हो गए.
बाकी सारा काम राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की फिरकी ने कर दिया, जिन्होंने बेहतरीन बॉलिंग कर विकेट लिए और रन भी कम दिए.
पहला विकेट- विराट कोहली 9 रन, (10/1)
दूसरा विकेट- फाफ डु प्लेसिस 23 रन, (37/2)
तीसरा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 0 रन, (37/3)
चौथा विकेट- रजत पाटीदार 16 रन, (58/4)
पांचवां विकेट- सुयश प्रभुदेसाई 2 रन, (66/5)
छठा विकेट- दिनेश कार्तिक 6 रन, (72/6)
सातवां विकेट- शहबाज अहमद 17 रन, (92/7)
आठवां विकेट- वानिंदु हसारंगा 18 रन, (102/8)
नौवां विकेट- मोहम्मद सिराज 5 रन, (109/9)
दसवां विकेट- हर्षल पटेल 8 रन, (115/10)
राजस्थान रॉयल्स की पारी
राजस्थान की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही और टीम ने शुरुआती पांच ओवर में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. ऑरेन्ज कैप विनर जोस बटलर इस बार फेल रहे और 8 ही रन बना पाए. लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने शुरुआत में अपने रंग दिखाए और ताबड़तोड़ पारी खेली. संजू भी 27 रन बनाकर आउट हो गए.
राजस्थान के लिए बेहतरीन पारी रियान पराग ने खेली, जिन्होंने इस सीजन की पहली फिफ्टी जमाई. रियान पराग ने सिर्फ 31 बॉल में 56 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. रियान के इसी कमाल के दमपर राजस्थान ने लड़खड़ाती हुई पारी के बाद भी 144 का स्कोर बनाया.
पहला विकेट- देवदत्त पडिक्कल 7 रन (11/1)
दूसरा विकेट- रविचंद्रन अश्विन 17 रन (33/2)
तीसरा विकेट- जोस बटलर 8 रन (33/3)
चौथा विकेट- संजू सैमसन 27 रन (68/4)
पांचवां विकेट- डिरेल मिचेल 16 रन (99/5)
छठा विकेट- शिमरोन हेटमायर 3 रन (102/6)
सातवां विकेट- ट्रेंट बोल्ट 5 रन (119/7)
आठवां विकेट- प्रसिद्ध कृष्णा 2 रन (121/8)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला लिया है. आरसीबी के कप्तान ने बताया है कि विराट कोहली इस मैच में ओपनिंग करेंगे. आरसीबी ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, अनुज रावत की जगह रजत पाटीदार प्लेइंग-11 में आए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डिरेल मिचेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल
aajtak.in