IPL 2022, MI vs RR Live Cricket Score: टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने आठ विकेट पर 193 रन बनाए. टीम के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 100 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 35 और संजू सैमसन ने 30 रनों का योगदान दिया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स ने 3-3 विकेट चटकाए.
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनो से मात दी 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा की टीम सात विकेट पर 148 रन ही बना सकी. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 61 और ईशान किशन ने 54 रनों का योगदान दिया.
युजवेंद्र चहल ने एक लगातार दो विकेट चटकाए हैं. 16वें ओवर में पहली गेंद पर चहल ने टिम डेविड (1 रन) को LBW आउट किया. फिर अगली गेंद पर डेनियल सैम्स (0 रन) को जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवरों में मुंबई का स्कोर 137/6. क्लिक करें- Jos Buttler IPL 2022: जोस बटलर ने अपनी गर्लफ्रेंड से की थी सीक्रेट वेडिंग, फिटनेस ट्रेनर है वाइफ
राजस्थान को चौथी सफलता मिल गई है. ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने तिलक वर्मा को बोल्ड कर दिया. वर्मा ने 61 रनों की शानदार पारी खेली. 14.4 ओवरों में मुंबई का स्कोर 136/4.
मुंबई को तीसरा झटका लग चुका है. ईशान किशन को ट्रेंट बोल्ट ने नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट कराया. 13.2 ओवरों में मुंबई का स्कोर 3 विकेट पर 124 रन है. तिलक वर्मा 50 और कीरोन पोलार्ड 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9 ओवरों की समाप्ति के बाद मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 82 रन है. ईशान किशन 39 और तिलक वर्मा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 42 रनों की साझेदारी हुई है.
मुंबई को दूसरा झटका लगा है. अनमोलप्रीत सिंह को नवदीप सैनी ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराया. 5.2 ओवरों में मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 49 रन है. ईशान किशन 30 और तिलक वर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई का पहला विकेट गिर चुका है. रोहित शर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा ने रियान पराग के हाथों कैच आउट कराया. रोहित महज 10 रन बना पाए. 2 ओवर के बाद मुंबई- 19/1. ईशान किशन और अनमोलप्रीत सिंह 4-4 रन बनाकर खेल रहे है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान ने 8 विकेट पर 193 रन बनाए. टीम के लिए जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 100, शिमरॉन हेटमेयर ने 35 और संजू सैमसन ने 30 रनों का योगदान दिया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह और टायमल मिल्स ने 3-3 विकेट चटकाए.
19 ओवर की समाप्ति के बाद राजस्थान के 6 विकेट गिर चुके हैं. जोस बटलर को जसप्रीत बुमराह ने एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया. फिर अगली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन भी रन आउट हो गए. स्कोर- 185/6.
18.2 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 176 रन है. जोस बटलर ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया है. हालांकि. शिमरॉन हेटमेयर 35 रन बनाकर बुमराह का शिकार हो गए हैं. 18.2 ओवर के बाद स्कोर- 183/4.
17.2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 176 रन है. जोस बटलर 98 रन पर खेल रहे हैं, वहीं शिमरॉन हेटमेयर 10 गेंद खेलकर 30 रन बनाए हैं. क्लिक करें- Kane Williamson Catch Controversy: IPL में विवाद, कैच को लेकर अंपायर के फैसले से खफा सनराइजर्स हैदराबाद, कर दी शिकायत
राजस्थान का तीसरा विकेट गिर चुका है. संजू सैमसन को कीरोन पोलार्ड ने तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट कराया. सैमसन ने 30 रनों का योगदान दिया. 14.2 ओवर में राजस्थान- 130/3. जोस बटलर 89 रन पर पहुंच चुके हैं.
11 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय राजस्थान का स्कोर दो विकेट पर 108 रन है. जोस बटलर 46 गेंद पर 8 चौके एवं 5 छक्के की मदद से 76 और संजू सैमसन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 60 रनों की साझेदारी हुई है.
राजस्थान का दूसरा विकेट गिर चुका है. देवदत्त पडिक्कल को टाइमल मिल्स ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया. पडिक्कल महज 7 रन बना पाए. 6 ओवरों के बाद स्कोर- 48/2. जोस बटलर 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान को पहला झटका लग चुका है. यशस्वी जायसवाल को जसप्रीत बुमराह ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. जायसवाल महज एक रन बना पाए. अब देवदत्त पडिक्कल क्रीज पर आए हैं.
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. जोस बटलर 4 और यशस्वी जायसवाल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. मुंबई इंडियंस की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने डाला, जिसमें 4 रन बने.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, नवदीप सैनी, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, टिमाल मिल्स, बासिल थाम्पी, एम अश्विन और जसप्रीत बुमराह.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने नाथन कुल्टर नाइल को बाहर कर, उनकी जगह टीम में नवदीप सैनी मौका दिया है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उन्होंने अपनी टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज डबल हेडर खेला जा रहा है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जा रहा है.