IPL 2022, Mega Auction: भारतीय तेज गेंदबाजों पर फ्रेंचाइजी मेहरबान, चाहर-शार्दुल-प्रसिद्ध पर धनवर्षा

दीपक चाहर नई गेंद से एमएस धोनी के लिए काफी भरोसेमंद विकल्प रहे हैं. इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल में अबतक कुल 63 मैच खेलकर 59 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement
Deepak Chahar (bcci) Deepak Chahar (bcci)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • आईपीएल नीलामी में छाए भारतीय बॉलर्स
  • शार्दुल-कृष्णा और चाहर पर पैसों की बरसात

IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की नीलामी में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है. पहले दिन नीलामी में सभी 10 टीमों ने भारतीय बॉलर्स को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. इसी कड़ी में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर पर जमकर पैसों की बरसात हुई. खास बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में भारतीय टीम कि हिस्सा थे.

Advertisement

14 करोड़ में बिके दीपक चाहर

उभरते हुए ऑलराउंडर दीपक चाहर को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों में जबरदस्त जंग देखने को मिला. 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई दीपक चाहर की बोली देखते ही देखते करोड़ों में चली गई. चेन्नई के अलावा राजस्थान, दिल्ली ने भी दीपक चाहर पर बोली लगाई गई. लेकिन अंत में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में दीपक को खरीद लिया. पिछले सीजन में भी दीपक चाहर धोनी की टीम का हिस्सा थे.

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

दीपक चाहर नई गेंद से एमएस धोनी के लिए काफी भरोसेमंद विकल्प रहे हैं. तेज गेंदबाज ने आईपीएल में कुल 63 मैच खेलकर 59 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2019 का सीजन दीपक चाहर के लिए सबसे बढ़िया रहा था, जहां उन्होंने कुल 22 विकेट हासिल किए थे.

Advertisement

शार्दुल-कृष्णा का भी दिखा जलवा

शार्दुल ठाकुर के लिए बोली की शुरुआत 2 करोड़ रुपये से हुई. दिल्ली और पंजाब की ओर से शार्दुल ठाकुर को खरीदने के लिए जबरदस्त जंग चली. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी शार्दुल को खरीदने में दिलचस्पी ली. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारते हुए शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शार्दुल आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 मैचों में 25.09 की औसत से 21 विकेट लिए. शार्दुल एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने समय-समय पर इस बात को साबित भी किया है.

उधर, प्रसिद्ध कृष्णा के लिए भी टीमों ने खुलकर पैसों की बारिश की. प्रसिद्ध कृष्णा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें 10 करोड़ रुपए में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में कृष्णा ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन मैचों में नौ विकेट चटकाकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement