IPL 2022: लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी पारी, सिर्फ 27 गेंदों में ठोके इतने रन

गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ने तबाही मचा कर रख दी.  लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके एवं 4 छक्के शामिल रहे.

Advertisement
Liam Livingstone Liam Livingstone

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST
  • IPL में आज पंजाब-गुजरात के बीच मैच
  • लियाम लिविंगस्टोन ने खेली शानदार पारी

आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS)का सामना गुजरात टाइटन्स (GT) से है. मुंबई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज  लियाम लिविंगस्टोन ने तबाही मचा कर रख दी.  लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 64 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके एवं 4 छक्के शामिल थे. चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे लिविंगस्टोन ने गेंदबाजों की कुटाई करते हुए महज 21 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली, जिसमें चार चौके एवं इतने ही छक्के शामिल थे. लिविंगस्टोन को राशिद खान ने डेविड मिलर के हाथों कैच आउट कराया.

Advertisement


चेन्नई के खिलाफ भी मचाया था धमाल

चेन्नई के खिलाफ भी लिविंगस्टोन ने बल्ले से धमाल मचाया था. उस मैच में लिविंगस्टोन ने महज 32 गेंदों पर 60 रनों की धुआंधार पारी खेली. उनकी इस पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. इस दौरान लिविंगस्टोन ने ओपनर शिखर धवन (33)  के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की थी. लिविंगस्टोन की पारी का ही नतीजा था कि उस मैच में पंजाब 180 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई थी.

11.50 करोड़ रुपए मे बिके थे लिविंगस्टोन

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 11.50 करोड़ रुपए में लियाम लिविंगस्टोन को साइन किया था. लिविंगस्टोन पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे. लिविंगस्टोन सिक्स हिटिंग के लिए मशहूर हैं, जिसकी झलक एकबार फिर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ देखने को मिला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement