कोलकाता की तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीतहै. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 31 और कैगिसो रबाडा ने 25 रनों का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने 4 और टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से हरा दिया है. कोलकाता की जीत के हीरो आंद्रे रसेल रहे, जिन्होंने 31 गेंद पर 8 छक्कों एवं 2 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए.
12 ओवरों की समाप्ति के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन है. आंद्रे रसेल 21 गेंद पर 44 और सैम बिलिंग्स 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. ओडिन स्मिथ के पिछले ओवर में 29 रन आए.
राहुल चाहर ने कोलकाता को डबल झटका दिया है. सबसे पहले उन्होंने कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को पवेलियन चलता किया. श्रेयस ने 26 रनों का योगदान दिया. इसके एक गेंद बाद उन्होंने नीतीश राणा को LBW आउट कर दिया. 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 51/4.
कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा विकेट गिर गया है. वेंकटेश अय्यर को ओडिन स्मिथ ने हरप्रीत बराड़ के हाथों कैच आउट कराया. वेंकटेश महज तीन रन ही बना पाए. 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 42/2.
पंजाब किंग्स को पहली सफलता मिल गई है. कैगिसो रबाडा ने अजिंक्य रहाणे को ओडियन स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. रहाणे ने 12 रनों का योगदान दिया. 2.3 ओवर के बाद स्कोर- 17/1.
पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 138 रनों का टारगेट दिया है. पंजाब किंग्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई. भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 31 और कैगिसो रबाडा ने 25 रनों का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने 4 और टिम साउदी ने दो विकेट चटकाए.
18 ओवरों की समाप्ति के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 8 विकेट पर 137 रन है. कैगिसो रबाडा 25 और ओडियन स्मिथ 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. आखिरी दो ओवर में पंजाब 150 रन बनाना चाहेगी.
पंजाब के 8 खिलाड़ी आउट हो गए हैं. उमेश यादव ने एक ओवर में दो विकेट चटका दिया है. पहले उमेश ने हरप्रीत बराड़ (14) को क्लीन बोल्ड किया. फिर एक गेंद बाद राहुल चाहर (0 रन) को भी अपना शिकार बनाया. 15 ओवर्स के बाद स्कोर- 102/8.
पंजाब के 6 खिलाड़ी आउट हो गए हैं. शाहरुख खान को टिम साउदी ने नीतीश राणा के हाथों कैच OUT कराया. हरप्रीत बराड़ और ओडिन स्मिथ क्रीज पर हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर- 97/6.
पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिर चुका है. राज बावा (11) को सुनील नरेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. हरप्रीत बराड़ और शाहरुख खान बैटिंग कर रहे है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को चौथी कामयाबी मिल चुकी है. लियाम लिविंगस्टोन को उमेश यादव ने टिम साउदी के हाथों कैच आउट कराया. लिविंगस्टोन ने 16 गेंद पर 19 रन बनाए. 9.2 ओवर के बाद स्कोर- 84/4
टिम साउदी ने कोलकाता को तीसरी सफलता दिलाई है. साउदी ने धवन को विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराया. धवन महज 16 रन बना पाए. 6 ओवर्स के बाद पंजाब- 62/3.
भानुका राजपक्षे शानदार टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह अब आउट हो गए हैं. राजपक्षे को शिवम मावी ने टिम साउदी के हाथों कैच आउट कराया. राजपक्षे ने महज 9 गेंदों पर 31 रन बनाए. फिलहाल शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं. 4.1 ओवर में स्कोर- 45/2.
कोलकाता नाइट राइडर्स को पहली कामयाबी मिल चुकी है. मयंक अग्रवाल को उमेश य़ादव ने LBW आउट कर दिया. मयंक महज 1 रन बना सके. एक ओवर के बाद स्कोर- 2/1.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर.
कोलकाता ने शेल्डन जैक्सन की जगह शिवम मावी को मौका दिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
क्लिक करें- PBKS vs KKR: आंद्रे रसेल की चोट से KKR परेशान, ये हो सकती है कोलकाता-पंजाब की प्लेइंग-11