IPL 2022, Gujarat Titans: इस सीजन की सबसे 'खतरनाक टीम' कौन..? मैथ्यू हेडन ने बताया ये नाम

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने गुजरात टाइटन्स को इस आईपीएल की सबसे खतरनाक टीम करार दिया है. गुजरात ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है.

Advertisement
Mathew Hayden (Getty) Mathew Hayden (Getty)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • गुजरात ने जीते अभी तक सभी मुकाबले
  • मैथ्यू हेडन ने की गुजरात टाइटन्स की तारीफ

आईपीएल के 15वें सीजन में अब तक  20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइटन्स (GT) इकलौती ऐसी टीम है, जिसने एक भी मुकाबला नहीं गंवाया हैं. गुजरात ने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने सभी टीमों को गुजरात से चौकन्ना रहने की चेतावनी दी है. 

गुजरात टाइटन्स का शानदार खेल

मौजूदा आईपीएल सीजन में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मैथ्यू हेडन ने लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी गुजरात टाइटन्स की टीम के लिए कहा, 'आप अपनी बेहतर टीम की तरह ही प्रदर्शन कर सकते हैं, और वो (गुजरात) अभी अपने खेल के टॉप पर हैं. शुभमन गिल खेल को शुरू में ही कंट्रोल करते हुए नजर आते हैं. और उसी तरह उनके तेज गेंदबाज भी बीच में खेल को कंट्रोल करते हैं.' 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे हिसाब से गुजरात एक ऐसी टीम जिसके बार में सभी टीमें बैठकर यही सोच रही होंगी कि वो उसे कैसे हराएं. गुजरात बेहतरीन फॉर्म में है.'

मैथ्यू हेडन ने कहा, 'मौजूदा वक्त में गुजरात टाइटन्स के हौसले काफी बुलंद हैं. आप जब ऐसी जीत (पंजाब के खिलाफ) दर्ज करते हैं, तब आपका हौसला और बढ़ता है और अब आप प्रैक्टिस में बेहतर तरीके से भी उतरते हैं.' 

गुजरात टाइटन्स को राहुल तेवतिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों में दो छक्के लगाकर लगातार तीसरे मुकाबले में जीत दिलाई. गुजरात ने लखनऊ, दिल्ली और पंजाब के खिलाफ मुकाबलों में जीत दर्ज की है. गुजरात का अगला मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदरबााद के खिलाफ DY Patil स्टेडियम में खेलना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement