Ravindra Jadeja: कप्तान बनने के बाद रवींद्र जडेजा का पहला रिएक्शन- धोनी भाई हैं तो कोई चिंता नहीं!

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान चुने जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा है कि जब तक धोनी भाई हमारे साथ हैं चिंता की कोई बात नहीं है.

Advertisement
Ravindra Jadeja (Twitter) Ravindra Jadeja (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • कप्तान बनने के बाद रवींद्र जडेजा का बड़ा बयान
  • 'धोनी की विरासत को आगे बढ़ाना बड़ी चुनौती'

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 26 मार्च को ओपनिंग मुकाबले से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हाथों में दे दी है. 2008 के पहले सीजन से अभी तक कप्तान रहे धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने 4 बार IPL का खिताब अपने नाम किया है, वहीं जडेजा का बतौर कप्तान यह पहला टूर्नामेंट होगा. इससे पहले उन्होंने कभी भी टीम की कमान नहीं संभाली है. जडेजा ने कहा है कि जब तक माही भाई उनके साथ हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई चिंता नहीं है. 

Advertisement

कप्तान बनने के बाद रवींद्र जडेजा का पहला बयान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का कप्तान बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा, 'मुझे काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन साथ ही मुझे एक बड़े खिलाड़ी की जगह भरनी है जो आसान नहीं होगा. माही भाई ने चेन्नई के लिए जो विरासत खड़ी की है वह मुझे आगे बढ़ाने का मौका मिल रहा है.' चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में 9 बार IPL के सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें उसने 4 बार विजेता का खिताब जीता. 

'मन में जो भी सवाल खड़े होंगे उनसे पूछूंगा'

चेन्नई सुपर किंग्स के नवनियुक्त कप्तान रवींद्र जडेजा ने कहा, 'हालांकि मुझे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. वह अभी भी हमारे साथ हैं. मेरे मन में जो भी सवाल खड़े होंगे मैं उनके पास जाकर पूछूंगा. इसलिए मुझे कोई ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं हैं.' साथ ही जडेजा ने सभी फैन्स को बधाई के लिए शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

रवींद्र जडेजा चेन्नई के साथ साल 2012 में जुड़े थे, जिसके बाद पिछले साल नवंबर में जारी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में जडेजा का नाम चेन्नई की लिस्ट में पहले नंबर पर था. 

बतौर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा चेन्नई के लिए 146 मुकाबले खेल चुके हैं, उनके नाम 109 विकेट हैं और बल्ले से उन्होंने 137 के स्ट्राइक रेट से 1480 रन बनाए हैं. चेन्नई ने महेंद्र सिह धोनी की कप्तानी में शानदार खेल दिखाया है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 213 मुकाबलों में से 130 में जीत हासिल की थी. रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे कप्तान होंगे. इससे पहले सुरेश रैना भी 6 मुकाबलों में धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement