IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने पास किया YOYO टेस्ट, खेल पाएंगे IPL, ये प्लेयर हो गया फेल

इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज़ से पहले बीसीसीआई के अनुबंधित प्लेयर्स को फिटनेस टेस्ट पास करना था. गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस टेस्ट को पास कर लिया है.

Advertisement
Hardik Pandya (Photo: Twitter) Hardik Pandya (Photo: Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST
  • आईपीएल 2022 के लिए तैयार हार्दिक पंड्या
  • हार्दिक ने एनसीए में पास किया फिटनेस टेस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के लिए अच्छी खबर आई है. गुजरात टाइटन्स के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है. बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हुए इस टेस्ट को हार्दिक ने पास किया और अब उन्हें आईपीएल खेलने की मंजूरी मिल गई है. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ इस टेस्ट को पास नहीं कर पाए हैं. 

BCCI के केंद्रीय अनुबंध से जुड़े सभी खिलाड़ियों को आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी था. टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद से ही हार्दिक पंड्या मैदान से दूर हैं, ऐसे में उनके लिए यह फिटनेस टेस्ट काफी अहम था. 

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हार्दिक पंड्या ने फिटनेस टेस्ट के दौरान बॉलिंग भी की है. एनसीए ने उनके लिए बॉलिंग जरूरी नहीं की थी, लेकिन हार्दिक ने खुद ही कुछ ओवर डाले हैं. हार्दिक ने 135 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग की, साथ ही यो-यो टेस्ट में 17 से ज्यादा प्वाइंट बनाए. 

Advertisement

पृथ्वी शॉ हुए फेल, लेकिन खेल पाएंगे आईपीएल

दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ यो-यो टेस्ट में फेल हो गए हैं. हालांकि, यह निजी तौर पर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा झटका है. लेकिन क्योंकि पृथ्वी शॉ अब बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में नहीं हैं, इसलिए टेस्ट में फेल होने से उनके आईपीएल में हिस्सा लेने की बाधा नहीं आएगी.

पृथ्वी शॉ लगातार रणजी मुकाबले खेलकर आए हैं, ऐसे में वह मैच फिट पहले से ही हैं. पिछले लंबे वक्त से पृथ्वी शॉ फॉर्म से जूझ रहे थे, साथ ही फिटनेस के पैमाने पर भी वो खरे नहीं उतर रहे थे इसलिए सीनियर टीम में उनके लिए जगह बनाना मुश्किल था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement