गुजरात टाइटन्स (GT) अपने डेब्यू सीजन में ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैम्पियन बन गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में गुजरात टाइटन्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता. हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मिली जीत के बाद उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविक इमोशनल हो गईं और हार्दिक को ग्राउंड में ही गले लगा लिया.
शुभमन गिल ने जब विनिंग सिक्स लगाया, तब गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी मैदान पर दौड़कर आ गए थे. कप्तान हार्दिक पंड्या भी इन्हीं के साथ मैदान पर ही थे. कुछ देर बाद स्टैंड्स से हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टैंकोविक भी ग्राउंड में आईं और अपने हसबैंड को गले लगा लिया.
नताशा ने हार्दिक को काफी देर तक गले लगाए रखा और वह इमोशनल भी हो गईं. नताशा लगातार पूरे आईपीएल में गुजरात टाइटन्स की टीम को सपोर्ट करती आई हैं और लगभग हर मैच में वह ग्राउंड में पहुंची हैं.
अगर फाइनल मुकाबले की बात करें तो इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 130 रन बनाए. राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल साबित हुई, सिर्फ जोस बटलर ही 39 रनों की पारी खेल पाए. जवाब में गुजरात टाइटन्स ने इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया, गुजरात ने सिर्फ 3 विकेट खोकर ही इस टारगेट को पा लिया.
गुजरात टाइटन्स की ओर से हार्दिक पंड्या सबसे बड़े स्टार बने, जिन्होंने बॉलिंग करते वक्त 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए भी 34 रन बनाए. हार्दिक पंड्या के अलावा शुभमन गिल ने भी फाइनल में 45 रनों की पारी खेली और अंत में अपनी टीम को सिक्स जड़कर चैम्पियन बना दिया.
aajtak.in