Devon Conway Marriage: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के बीच महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गया है. यह न्यूजीलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे हैं.
30 साल के डेवोन कॉन्वे ने रविवार (25 अप्रैल) अपनी गर्लफ्रेंड किम वॉटसन से शादी की है. दोनों ने यह विवाह अपने घर साउथ अफ्रीका में ही किया है. सभी रस्में वहीं हुई हैं. इसका एक फोटो चेन्नई टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
कॉन्वे ने शादी के लिए IPL के बायो-बबल से कुछ दिन के लिए छुट्टी ली है. शादी के कुछ दिन बाद वे दोबारा बायो-बबल में एंट्री करते हुए टीम को जॉइन करेंगे. कॉन्वे को विदा करने से पहले चेन्नई टीम ने भी उनको प्री-वेडिंग पार्टी दी थी.
कॉन्वे की प्री-वेडिंग पार्टी मुंबई के होटल में हुई थी. इसमें धोनी और कप्तान रवींद्र जडेजा समेत सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने कॉन्वे को लिफाफा भी दिया. इस पार्टी में केक भी काटा गया. साथ ही सभी प्लेयर्स ने जमकर डांस भी किया.
कॉन्वे की प्री-वेडिंग पार्टी में चेन्नई टीम के सभी खिलाड़ी पारंपरिक पोशाक लुंगी में नजर आए. इस पार्टी में चेन्नई टीम के नए कप्तान रवींद्र जडेजा और धोनी समेत मिचेल सैंटनर, इंग्लैंड के मोईन अली, शिवम दुबे समेत सभी साथी प्लेयर और स्टाफ नजर आया.
डेवोन कॉन्वे का जन्म 8 जुलाई 1991 को साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुआ था. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया, जिसकी मान्यता अगस्त 2020 में मिली थी. कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2020 से किया था.
डेवॉन कॉन्वे ने इसी सीजन से आईपीएल में डेब्यू किया है. उन्होंने अब तक एक ही मैच खेला है, जिसमें सिर्फ 3 ही रन बनाए हैं. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने कॉन्वे को मेगा ऑक्शन में खरीदा था. इसके लिए एक करोड़ रुपए की बोली लगाई.
All Photo Credit: CSK.