IPL 2021: प्लेऑफ के लिए तैयार ‘किंग’ कोहली, शेयर की फोटो, वरुण धवन ने किया ये कमेंट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जो तेज़ी से वायरल हो रही है. आरसीबी को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला करना है.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • विराट कोहली का इंस्टाग्राम पोस्ट
  • वरुण धवन ने भी किया कमेंट

Virat Kohli Instagram Post: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के एलिमिनेटर में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जंग है. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में RCB ने इस सीजन बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में RCB अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी. एलिमिनेटर से पहले कप्तान विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की है. 

विराट कोहली ने होटल में आराम करते हुए तस्वीर साझा की और कैप्शन दिया Downtime. कोहली ने इसके साथ रिकवरी से जुड़ा हैशटेग भी शेयर किया. एलिमिनेटर जैसे बड़े मैच से पहले विराट कोहली की पैरों की मसाज़ करते हुए तस्वीर तेज़ी से वायरल हो गई. 

इतना ही नहीं विराट कोहली की इस तस्वीर पर एक्टर वरुण धवन ने भी कमेंट किया. वरुण ने लिखा कि वह भी ऐसी ही मशीन लेंगे. 

Advertisement


आपको बता दें कि विराट कोहली के लिए सोमवार का एलिमिनेटर बहुत खास होने वाला है. अगर बेंगलुरु की टीम ये मैच हार जाती है तो विराट कोहली की कप्तानी में ये आखिरी मैच होगा. क्योंकि विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह इस सीजन के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. वहीं अगर RCB मैच जीतती है तो कोहली के पास खिताब जीतने का चांस भी होगा. 

एलिमिनेटर में विराट कोहली की आरसीबी का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है. जो भी टीम इस मैच में जीतेगी, उसे क्वालिफायर टू में जाने का मौका मिलेगा. क्वालिफायर 2 जीतने के बाद ही फाइनल में जगह बन पाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement