IPL 2021 Live Score : पंजाब के किंग्स पर भारी पड़े धोनी के धुरंधर, CSK ने 6 विकेट से हराया, चाहर ने चटकाए 4 विकेट

PBKS vs CSK Live Cricket Score IPL 2021 T20: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम ने 16वें ओवर में ही 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

Advertisement
Punjab Kings vs Chennai Super Kings (PBKS vs CSK) Live Score, IPL 2021 T20 Punjab Kings vs Chennai Super Kings (PBKS vs CSK) Live Score, IPL 2021 T20

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:53 PM IST

Punjab Kings (PBKS) vs Chennai Super Kings (CSK) IPL 2021 T20 Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम ने 16वें ओवर में ही 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी की और शुरू के 7 ओवर में 4 विकेट चटकाकर पंजाब को बैकफुट पर ला दिया. इसके बाद किंग्स 20 ओवर तक शुरुआती झटके से उबर नहीं सके.

Advertisement

PBKS vs CSK IPL 2021 T20 Score Updates: 15.4 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए और टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. सैम कुरेन 5 रन और फाफ डू प्लेसिस 36 रन बनाकर नाबाद रहे.

चेन्नई की जीत के बाद आईपीएल प्वाइंट टेबल

PBKS vs CSK Live Score: एक ओवर में दो झटके

सुरेश रैना 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. मोहम्मद शमी ने रैना को 8 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर शमी ने रायडू को चलता किया. रायडू बिना खाता खोले आउट हो गए.

IPL 2021 T20 Live Score: मोईन अली आउट

13वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोईन अली 46 रन बनाकर आउट हो गए. मुरुगन अश्विन ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

Advertisement

PBKS vs CSK Live Score: चेन्नई को पहला झटका, गायकवाड़ आउट

पारी 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई को पहला झटका लगा. ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवा बैठे.

IPL 2021 T20 Live Score: पंजाब ने बनाए 106 रन

20 ओवर के खेल के बाद पंजाब ने 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बना लिए हैं. मेरेडिथ 0 पर और मोहम्मद शमी 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

PBKS vs CSK Live Score: शाहरुख खान 47 पर आउट

पंजाब किंग्स के लिए शाहरुख खान ने 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और आखिरी ओवर में सैम कुरेन के शिकार बने.

IPL 2021 T20 Live Score: एम अश्विन आउट

पंजाब के विकेटों के पतन का सिलसिला लगातार जारी है. 17वें ओवर में ब्रावो ने एम अश्विन को 6 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. 

PBKS vs CSK Live Score: छठा विकेट गिरा, जाय रिचर्डसन आउट

जाय रिचर्डसन 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मोइन अली ने उन्हें अपना शिकार बनाया. इस तरह 57 रन पर पंजाब का छठा विकेट गिर गया. 

IPL 2021 T20 Live Score: दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी

चेन्नई के लिए दीपक चाहर घातक गेंदबाजी के सामने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज बेबस नजर आए. धोनी ने दीपक को लगातार गेंद थमाए रखी, नतीजा ये हुआ कि शुरु के 7 ओवरों में से 4 ओवर डालकर दीपक चाहर ने 4 विकेट अपने नाम कर लिए. इसी के साथ पंजाब की टीम को संकट में डाल दिया. दीपक चाहर ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट झटके. 

Advertisement

PBKS vs CSK Live Score: दीपक हुड्डा आउट
दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी से पंजाब के किंग्स बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने 7वें ओवर में इन फॉर्म बल्लेबाज दीपक हुड्डा को चलता किया. हुड्डा 10 रन ही बना सके.

IPL 2021 T20 Live Score: पूरन भी आउट

पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही है. पारी के 5वें ओवर में निकोलस पूरन भी बिना खाता खोले आउट हो गए. दीपक चाहर ने उन्हें चलता किया.

PBKS vs CSK Live Score: क्रिस गेल 10 रन पर आउट

दीपक चाहर ने पारी के 5वें ओवर में पंजाब की टीम को 19 रन के स्कोर पर तीसरा झटका दिया. उन्होंने क्रिस गेल को जडेजा के हाथों कैच कराया. गेल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

IPL 2021 T20 Live Score: केएल राहुल 5 रन पर आउट

तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर केएल राहुल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. रविंद्र जडेजा ने उन्हें अपना शिकार बनाया. केएल राहुल महज 5 रन के निजी स्कोर पर विकेट गंवा बैठे.

PBKS vs CSK Live Score: पहले ओवर में गेल को मिला जीवनदान

पहले ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस गेल को जीवनदान मिला. दीपक चाहर की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने गेल का कैच ड्रॉप कर दिया.

Advertisement

IPL 2021 T20 Live Score: पहले ओवर में पहला झटका

पंजाब को पहले ओवर में ही झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दीपक चाहर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. उनके आउट होने के बाद क्रिस गेल बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

Punjab Kings XI: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

  1. केएल राहुल (कप्तान)
  2. मयंक अग्रवाल
  3. क्रिस गेल
  4. दीपक हुड्डा
  5. निकोलस पूरन
  6. शाहरुख खान
  7. जाय रिचर्डसन
  8. मोहम्मद शमी
  9. अर्शदीप सिंह
  10. मुरुगन अश्विन
  11. रिले मेरेडिथ

Chennai Super Kings XI: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

  1. ऋतुराज गायकवाड़
  2. फाफ डू प्लेसिस
  3. अंबति रायडू
  4. सुरेश रैना
  5. मोईन अली
  6. ड्वेन ब्रावो
  7. रवींद्र जडेजा
  8. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
  9. सैम कुरेन
  10. शार्दुल ठाकुर
  11. दीपक चाहर

पंजाब के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. आईपीएल में आज पंजाब किंग्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स जीत की राह पर लौटने के मंसूबे के साथ उतरी है. सीएसके को इस सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से हरा दिया था जबकि पंजाब किंग्स को अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी. किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से शिकस्त दी थी.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच पर ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. कुशल रणनीतिकार धोनी पर टीम को पहले हार के सदमे से निकालने का दारोमदार होगा. पंजाब किंग्स के लिए चिंता का सबब उनकी गेंदबाजी है. पिछले मुकाबले में रिले मेरेडिथ, जाय रिचर्डसन और एम अश्विन काफी महंगे साबित हुए थे. तीनों गेंदबाजों ने 12 ओवर में 147 लुटाए थे. रिले मेरेडिथ और जाय रिचर्डसन पर टीम ने 22 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, ऐसे में इन महंगे खिलाड़ियों पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा.

Advertisement

चेन्नई और पंजाब में कौन किस पर भारी?

दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पंजाब को 9 बार सफलता हासिल हुई है, वहीं चेन्नई 14 जीत के साथ उससे कहीं आगे हैं. साल 2015 से चेन्नई का पलड़ा वैसे भी भारी रहा है. इस दौरान कुल 8 मुकाबलों में से 6 में चेन्नई ने जीत हासिल की है. साथ ही पिछले आईपीएल में भी चेन्नई को दोनों मुकाबलों में जीत मिली थी.

खास बात ये है कि चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना को बल्लेबाजी के लिए पंजाब की टीम काफी रास आती है. रैना ने पंजाब के खिलाफ 42.84 की औसत से 814 रन बनाए हैं. रैना ने ये रन भी 151.97 की खतरनाक स्ट्राइकरेट से बनाए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबति रायडू, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसिस, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, के भगत वर्मा, के गौतम, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी नगदी , मिशेल सेंटनर, मोईन अली, नारायण जगदीशन, आर साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, सैम कुरेन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, शार्दुल ठाकुर, सुरेश रैना.

पंजाब किंग्स (PBKS) का स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, डेविड मलान, दीपक हुड्डा, फैबियन एलन, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, जलज सक्सेना, जाय रिचर्डसन, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, मोइजेस हेनरिक्स, मुरुगन अश्विन, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, रवि बिश्नोई, रिले मेरेडिथ, सरफराज खान, सौरभ कुमार, शाहरुख खान, उत्कर्ष सिंह.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement