एबी डिविलियर्स की धमाकेदार पारी और हर्षल पटेल की धारदार गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया है और जीत के साथ आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत की है. 2013 से एक बार भी आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को जीत हासिल नहीं हुई है.
MI vs RCB: मैच अवॉर्ड्स
आईपीएल के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए. जवाब में 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने एबी डिविलियर्स (48 रन) की जबरदस्त बल्लेबाजी की मदद से पारी के आखिरी ओवर में यह मैच अपने नाम कर लिया. इसी के साथ कोहली की टीम ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 27 रन देकर 5 विकेट झटके. मुंबई की तरफ से क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार यादव दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे जो 30 रन के आंकड़े को पार कर सके.
IPL 2021, MI vs RCB Score Updates...
20 ओवर के खेल के बाद आरसीबी ने 8 विकेट खोकर 160 रन बनाकर जीत हासिल की. एबी डिविलियर्स ने 48 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली.
डिविलियर्स ने खेली दमदार पारी
19वें ओवर में काइल जेमिसन 4 रन बनाकर रन आउट हो गए. इसके बाद आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर एबी डिविलियर्स आउट हो गए. एबी ने 27 गेंदों में 48 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
बुमराह ने डैनियल क्रिश्चियन को भेजा पवेलियन
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर जस्प्रीत बुमराह ने बेंगलुरु को एक और झटका दिया. डैनियल क्रिश्चियन 1 रन बनाकर आउट हो गए.
फैक्ट- मुंबई इंडियंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स का फॉर्म शानदार रहा है. आईपीएल में 2015 से डिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ 11 इनिंग्स में 505 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन 63.12 की औसत और 170.61 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.
MI vs RCB Live: मैक्सवेल और शाहबाद को जेनसेन ने भेजा पवेलियन
15वें ओवर की पहली गेंद पर मार्को जेनसेन ने ग्लेन मैक्सवेल चलता किया. मैक्सवेल बेहतरीन लय में दिख रहे थे, लेकिन 39 रन पर क्रिस लिन को कैच थमा बैठे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर शाहबाज अहमद को भी जेनसेन ने अपना शिकार बनाया. इस तरह मुंबई ने मैच वापसी की. शाहबाज 1 रन बनाकर चलते बने.
IPL 2021 live: 14वें ओवर में बेंगलुरु के 100 रन पूरे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मे 14 ओवर में 3 विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं.
फैक्ट- साल 2019 से विराट कोहली ने बुमराह के खिलाफ 14 गेंदों का सामना किया है, 16 रन बनाए हैं और 3 बार बुमराह के शिकार हुए हैं.
MI vs RCB Live: कोहली को बुमराह ने भेजा पवेलियन
टीम के 98 रन के स्कोर पर बेंगलुरु को बड़ा झटका लगा और विराट कोहली 33 रन के निजी स्कोर पर जस्प्रीत बुमराह के शिकार बने. अपने 33 रनों की पारी में कोहली ने 4 चौके लगाए.
फैक्ट- 2018 के बाद मैक्सवेल का छक्का
11वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने क्रुणाल की गेंद पर 100 मीटर लंबा छक्का जड़कर अपने मंसूबे साफ कर दिए. मैक्सवेल बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. मैक्सवेल के बल्ले से 2018 के बाद छक्का आया है. आईपीएल में पिछले 19 इनिंग्स में खेले 171 गेंदों में मैक्सवेल के बल्ले से यह पहला छक्का है.
MI vs RCB Live: बतौर कप्तान कोहली के 6000 रन पूरे
विराट कोहली ने बतौर कप्तान 6000 रन पूरे कर लिए हैं. कोहली पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने यह रकॉर्ड अपने नाम किया है.
IPL 2021 live: पावरप्ले के आखिरी ओवर में दूसरा झटका
बेंगलुरु को छठे ओवर में बड़ा झटका लगा और रजत पाटीदार 8 रन बनाकर बोल्ट के शिकार बने. बेंगलुरु ने पहले पावरप्ले में दो विकेट खोकर 46 रन जोड़े.
MI vs RCB Live: 36 रन पर बेंगलुरु को पहला झटका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पारी के 5वें ओवर में 36 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा और वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर आउट हो गए. क्रुणाल पंड्या ने उन्हें अपना शिकार बनाया. सुंदर के आउट होने के बाद पाटीदार बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं.
IPL 2021 live: पहले ओवर में छूटा कैच
पारी के पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेट के पीछे स्लीप में कप्तान रोहित शर्मा ने कैच ड्रॉप कर दिया और इस तरह सुंदर को पहले ही ओवर में जीवनदान मिल गया.
MI vs RCB live: वाशिंगटन सुंदर ने की बल्लेबाजी की शुरुआत
160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की तरफ से वाशिंगटन सुंदर बतौर ओपनर क्रीज पर उतरे हैं. उनके साथ विराट कोहली दूसरे छोड़ पर मौजूद हैं.
IPL 2021 live: बेंगलुरु की गेंदबाजी
IPL 2021 live: 20 ओवर के खेल के बाद मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. मुंबई की टीम आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 1 रन ही बना सकी.
आखिरी ओवर में हर्षल पटेल ने चटकाए 3 विकेट
पारी के आखिरी ओर में पहली गेंद पर हर्षल पटेल ने क्रुणाल पंड्या को चलता किया. पंड्या ने 7 रन बनाए और बाउंड्री पर डैनिएल क्रिस्चियन के हाथ में कैच दे बैठे. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने पोलार्ड को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पोलार्ड ने भी 7 रन बनाए. इससे पहले कि मार्को जेनसेन संभल पाते, ओवर की चौथी गेंद पर हर्षल ने उन्हें भी चलता किया. ओवर के आखिरी गेंद पर राहुल चाहर रन आउट हो गए.
टूटा बल्ला
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान उनका बल्ला टूटकर दो हिस्सों में बंट गया. जेमिशन के इस ओवर में 12 रन आए.
विराट को लगी चोट
19वें ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली के हाथों से कैच छूटा और गेंद उनकें आंखों के ऊपरी हिस्से पर जा लगी. हालांकि इसके बाद भी विराट मैदान में फील्डिंग करते दिखे.
कैच ड्रॉप होने के बाद आउट हुए किशन
ईशान किशन को 26 रन पर जीवनदान मिला. हर्षल पटेल की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने हाथ में आए कैच को ड्रॉप कर दिया. हालांकि इसके बाद अगली ही गेंद पर हर्षल पटेल ने ईशान किशन को एलबीडब्ल्यू कर दिया. इस तरह मुंबई का 5वां विकेट गिर गया. ईशान किशन ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 गेंदों पर 28 रन बनाए.
मुंबई को चौथा झटका, हार्दिक आउट
मुंबई इंडियंस को 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक के रूप में चौथा झटका लगा. हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर आउट हो गए. हर्षल पटेल ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया.
महंगे साबित हुए युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख अटैकिंग गेंदबाज युजवेंद चहल आईपीएल के इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. यही कारण रहा कि मुंबई के बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत के बाद भी धमाकेदार बल्लेबाजी की. चहल ने अपने 4 ओवर में 41 रन लुटाए. इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
अर्धशतक से चूके लिन
वाशिंगटन सुंदर ने अपने पहले ओवर में ही सफलता हासिल की और खतरनाक दिख रहे क्रिस लिन को चलता किया. लिन अर्धशतक लगाने से चूक गए और 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लिन ने 35 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके की मदद से 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
मुंबई को दूसरा झटका, सूर्यकुमार 31 पर आउट
11 ओवर की आखिरी गेंद पर मुंबई को दूसरा झटका लगा और सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर काइल जेमिसन की गेंद पर डिविलियर्स के हाथों में कैच थमा बैठे. 31 रनों की पारी में सूर्यकुमार ने 4 चौके और एक छक्का लगाया.
दूसरे विकेट के लिए क्रिस लिन और सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार 50 रनों की साझेदारी पूरी की. इन दोनों बल्लेबाजों ने 6ठे ओवर से लेकर 9वें ओवर तक, 4 ओवर में 53 रन जुटाए.
50-run partnership comes up between @lynny50 & @surya_14kumar 👌👌
Live - https://t.co/9HI54vpf2I #MIvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/YAQ3ssJ3YE
पावरप्ले में 41 रन
मुंबई इंडियंस ने पहले पावरप्ले में रोहित शर्मा के रूप में 1 विकेट खोकर 41 रन बनाए. पावरप्ले में चहल काफी महंगे रहे. उन्होंने दो ओवर में 23 रन लुटाए.
24 रन पर गिरा मुंबई का पहला विकेट
पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा रन आउट हो गए. दरअसल, क्रिस लिन ने रन के लिए कॉल किया, रोहित भागे और फिर लिन ने मना कर दिया. इसके बाद रोहित क्रीज में लौटते इससे पहले विराट कोहली ने शानदार थ्रो किया और चहल ने रोहित शर्मा को चलता किया. रोहित शर्मा एक छक्का और एक चौके की मदद से 15 गेंदों में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे.
तीन ओवर के खेल के बाद कोहली ने युजवेंद्र चहल के हाथ में गेंद थमाकर स्पिन को अटैक पर लगाया. युजवेंद्र चहल 100वां मैच खेल रहे हैं.
मौका गंवाया- दूसरे ओवर में काइल जेमिसन की चौथी गेंद पर विकेट के पीछे क्रिस लिन का कैच छूटा.
फैक्ट्स: आईपीएल के पिछले सभी 5 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. वहीं कोहली की आरसीबी को पिछले सभी 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अंतिम बार बेंगलुरु ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस को हराया था. उस दौरान सेकेंड क्वालिफायर में कोहली की टीम ने रोहित की मुंबई को 43 रनों से मात दी थी.
रोहित और लिन ने की बल्लेबाजी की शुरुआत
मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित शर्मा और क्रिस लिन ने पारी की शुरुआत की है. वहीं, बेंगलुरु की तरफ से मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. मुंबई इंडियंस और रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस आईपीएल मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है.
कोहली ने जीता टॉस
आईपीएल के 14वें सीजन के पहले मुकाबले में रॉयल चेलेंजर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
#RCB Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first against #MumbaiIndians in the season opener of #VIVOIPL 2021.
Follow the game here - https://t.co/9HI54vpf2I #MIvRCB pic.twitter.com/haOAZAEUfx
विराट की टीम इस बार विजयी शुरुआत करने के लिए उतरी है. हालांकि, विराट कोहली की टीम इस बार मुंबई के मुकाबले कागज पर थोड़ी कम आंकी जा रही है. लेकिन कप्तान कोहली का मानना है कि टीम में युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी विरोधी खेमे के लिए सरदर्द साबित होगी.
उन्होंने कहा, 'हमारे युवा अनुभव हासिल कर और आत्मविश्वासी बन चुके हैं. अब प्रतिद्वंद्वी टीम जानती है कि ये खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में प्रभाव डाल सकते हैं जो हमारे लिए अच्छा संकेत है.' कप्तान विराट कोहली रजत पाटीदार के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते दिखेंगे. वहीं, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल टीम के लिए बीच की बल्लेबाजी के क्रम को मजबूत करते दिखेंगे.
गेंदबाजी की बात करें तो कोहली की सेना में वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज जैसे युवा भारत के लिए खेलकर आत्मविश्वास हासिल कर चुके हैं जिससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को मदद मिलेगी. वाशिंगटन और सिराज ने हाल में टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं, युजवेंद्र चहल से भी टीम को काफी उम्मीदें हैं.
डी कॉक बाहर, मार्को जेनसेन को मौका
मुंबई की टीम में डी कॉक क्वारंटीन में होने की वजह से पहले मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में क्रिस लिन पर कप्तान रोहित के साथ पारी को धारदार शुरुआत देने की जिम्मेदारी है. इसके बाद तीन नंबर पर सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन उतर सकते हैं.
इसके बाद बारी आती है मुंबई के तीन धाकड़ ऑलराउंडर्स की जो किसी भी टीम के गेंदबाजों पर भारी पड़ सकते हैं. ये हैं, हार्दिक पांड्या, किरण पोलार्ड और क्रुणाल पांड्या. गेंदबाजी में दुनिया के दो सबसे बेहतरीन गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह पर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने का दारोमदार होगा. वहीं, गेंदबाजी में मार्को जेनसेन और राहुल चाहर उनका साथ देते नजर आएंगे.
A look at the Playing XI for #MIvRCB
Follow the game here - https://t.co/9HI54vpf2I #VIVOIPL https://t.co/6FVNP58vYI pic.twitter.com/HaknmSE9d2
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 ( Mumbai Indians Playing XI )
रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मार्को जेनसेन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग-11 (Royal Challengers Bangalore playing XI )
विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनिएल क्रिस्चियन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, काइल जेमिसन, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
आरसीबी टीम:-
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भरत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल.
मुंबई इंडियंस:-
रोहित शर्मा (कप्तान), एडम मिल्ने, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जेम्स नीशाम, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसेन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, युद्धवीर सिंह चरक.
aajtak.in