IPL 2021, RCB vs DC: मुंबई ही नहीं कोहली की RCB के लिए भी जरूरी है आज का मैच, इस फॉर्मूले से Top 2 में पहुंचने का चांस

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स आज आमने-सामने होंगी. आरसीबी के पास टॉप 2 में पहुंचने का मौका है, लेकिन ऐसा करने के लिए दिल्ली को बड़े अंतर से हराना होगा.

Advertisement
IPL 2021, RCB vs DC (Virat Kohli, PTI) IPL 2021, RCB vs DC (Virat Kohli, PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST
  • दिल्ली और बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज
  • बेंगलुरु के पास टॉप 2 में पहुंचने का है मौका

RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में शुक्रवार को इतिहास रचा जाना है, पहली बार ऐसा हो रहा है जब दो मैच एक ही वक्त पर खेले जाने हैं. यूं तो हर किसी की नज़र इस वक्त मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच पर टिकी है क्योंकि इसी से प्लेऑफ की चौथी टीम का नाम फाइनल होगा. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी बेहद शानदार होने वाला है. 

विराट कोहली की टीम के लिए ये मैच इसलिए भी जरूरी है क्योंकि उसके पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका है. अगर कोई टीम टॉप 2 का हिस्सा है, तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो चांस मिलते हैं. ऐसे में विराट ब्रिगेड आज जरूर ऐसा ही करना चाहेगी.

बेंगलुरु को अपनाना होगा कौन-सा फॉर्मूला?

अभी दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स टॉप 2 में हैं. लेकिन अगर बेंगलुरु की टीम को जीत के साथ यहां जगह बनानी है तो उसे दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 163 या उससे ज्यादा रनों से हराना होगा. और ये तभी होगा जब विराट की टीम पहले बल्लेबाजी करे और बड़ा स्कोर खड़ा कर पाए. ऐसा होने के बाद ही RCB का नेट रनरेट चेन्नई सुपर किंग्स से बेहतर हो जाएगा. 

Advertisement


लेकिन RCB के लिए दिक्कत ये है कि अगर उसकी बल्लेबाजी बाद में आती है तब उसके पास टॉप 2 में जाने का चांस नहीं रहेगा. ऐसे में उसे प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली चौथी टीम के साथ मैच खेलना होगा और फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार दो मैच जीतने होंगे. 

अभी क्या है प्वाइंट टेबल की हालत?
अगर प्वाइंट टेबल पर नज़र दौड़ाएं तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 प्वाइंट के साथ टॉप पर है, वह आज का मुकाबला हारती भी है तो भी टॉप पर ही रहेगी. चेन्नई नंबर दो पर है, उसके 18 प्वाइंट हैं और नेट रनरेट +0.455 है. विराट कोहली की RCB के अभी 16 प्वाइंट हैं और NRR -0.159 है. ऐसे में वह जीतकर 18 प्वाइंट पर पहुंचेगी, लेकिन टॉप 2 में जाने के लिए दिल्ली को 163 रनों से हराना होगा. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement