Advertisement

IPL 2021, CSK vs DC: रोमांचक मैच में दिल्ली की जीत, आखिरी ओवर में चेन्नई को हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 अक्टूबर 2021, 11:12 PM IST

आईपीएल 2021 में सोमवार को खेले गए 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी है. आखिरी ओवर तक पहुंचे मैच में दिल्ली ने चेन्नई को तीन विकेट से हराया और प्वाइंट्स टेबल में खुद को टॉप पर पहुंचाया है.

Dhoni-Pant.(@BCCI)

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2021 का 50वां मुकाबला
  • दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
  • आखिरी ओवर में दिल्ली को मिली जीत
  • चेन्नई ने दिया था 137 का टारगेट

हैलो, आईपीएल 2021 के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है. लो स्कोरिंग मैच में दिल्ली को जीतने के लिए सिर्फ 137 रन बनाने थे. 

11:12 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली ने चेन्नई को तीन विकेट से हराया

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई सुपर किंग्स की दिल्ली कैपिटल्स के सामने एक बार फिर हार हुई है. आखिरी ओवर तक पहुंचे इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने चौका लगाकर जीत दर्ज की. मैच में आखिरी तक ड्रामा बना रहा, जब दिल्ली को सिर्फ 2 रन की जरूरत थी और विकेट गिर गया. दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में जीतकर एक बार फिर प्वाइंट टेबल में टॉप पर अपनी जगह बना ली है. 

11:05 PM (4 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर में अक्षर पटेल आउट

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की टीम को जब सिर्फ दो रनों की जरूरत है, तब अक्षर पटेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. अब दिल्ली को 3 बॉल में दो रन बनाने हैं. 

11:00 PM (4 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर में 6 रन की जरूरत

Posted by :- Mohit Grover

मैच आखिर ओवर में पहुंच गया है और दिल्ली की टीम को सिर्फ  6  रनों की जरूरत है. दिल्ली के पास अभी भी 4 विकेट बचे हैं और अच्छे टच में दिख रहे हेटमायर क्रीज पर हैं. 

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

कैच के साथ मैच भी गया ?

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई के सामने एक बड़ा मौका आया था, लेकिन के. गौतम ने हेटमायर का कैच बाउंड्री पर गिरा दिया. दिल्ली की टीम को आखिरी दो ओवर में 16 रनों की जरूरत है. 

Advertisement
10:39 PM (4 वर्ष पहले)

लॉर्ड शार्दुल का कमाल, धवन भी आउट

Posted by :- Mohit Grover

शार्दुल ठाकुर ने दिल्ली कैपिटल्स को डबल झटका दिया है. रवि अश्विन के बाद अब शिखर धवन को भी शार्दुल ने आउट किया. धवन 39  रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मोइन अली ने शानदार कैच आउट किया. 

10:32 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल ने लिया अश्विन का विकेट

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई को 15वें ओवर में एक और सफलता मिली है, शार्दुल ठाकुर ने रविचंद्रन अश्विन को आउट किया. दिल्ली की टीम 100 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा चुकी है. 
 

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

जडेजा ने किया पंत को आउट

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच में वापसी करती दिख रही है. रविंद्र जडेजा ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउट कर दिया है. बर्थडे बॉय पंत सिर्फ 15 रन ही बना पाए. 8.5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 71 पर 3 हो गया है. 

9:54 PM (4 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर भी हुए OUT

Posted by :- Mohit Grover
9:48 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई के खिलाफ गरजा गब्बर का बल्ला

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में शिखर धवन ने धमाका कर दिया है. दीपक चाहर के खिलाफ शिखर धवन ने एक ही ओवर में 21 रन लूट लिए. 

Advertisement
9:34 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका

Posted by :- Mohit Grover

तेज़ शुरुआत के बाद दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका लगा है. पृथ्वी शॉ हवा में खेलने के चक्कर में फाफ ड्यू प्लेसिस को अपना कैच थमा बैठे. दो ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 24-1 है. 

9:08 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली को मिला 137 का टारगेट

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही. 20 ओवर में सिर्फ 136 रन ही बने और पांच विकेट गिर गए. चेन्नई की ओर से अंबाति रायडू ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. दिल्ली को जीतने के लिए 137 रन बनाने हैं. 

9:02 PM (4 वर्ष पहले)

फिर फेल हुए एमएस धोनी

Posted by :- Mohit Grover


महेंद्र सिंह धोनी इस बार भी कोई बड़ा धमाका करने में नाकाम रहे. आखिरी ओवर की पहली बॉल पर धोनी अपना विकेट गंवा बैठे. एम एस धोनी ने 27 बॉल में सिर्फ 18 रन बनाए, हालांकि जब चेन्नई मुश्किल में थी तब उन्होंने रायडू के साथ एक अच्छी साझेदारी जरूर की. 

9:00 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली के खिलाफ रायडू की फिफ्टी

Posted by :- Mohit Grover

अंबाति रायडू और महेंद्र सिंह धोनी की पार्टनरशिप ने चेन्नई सुपर किंग्स को बचा लिया है. अंबाति रायडू ने दिल्ली के खिलाफ अपनी फिफ्टी भी पूरी की, साथ ही धोनी के साथ उन्होंने 70 रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप की है. 

8:44 PM (4 वर्ष पहले)

धोनी और रायडू की पार्टनरशिप

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई की बल्लेबाजी के 16 ओवर पूरे हो गए हैं और अभी टीम का स्कोर 100 के आसपास ही है. महेंद्र सिंह धोनी और अंबाति रायडू के बीच एक पार्टनरशिप हो रही है, ऐसे में आखिरी चार ओवर में कुछ बड़े शॉट्स लगने की उम्मीद है. 

Advertisement
8:14 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई को चौथा झटका

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई सुपर किंग्स अब पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई दिख रही है. रॉबिन उथप्पा भी आउट हो गए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच आउट कर पवेलियन वापस भेजा. चेन्नई के लिए पहली बार खेल रहे उथप्पा ने सिर्फ 19 रन बनाए. (CSK: 8.3 over, 62/4)

8:10 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई को तीसरा झटका, मोइन अली आउट

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली के सामने चेन्नई की बल्लेबाजी फेल साबित होती दिख रही है. दोनों ओपनर्स के बाद अब मोइन अली भी आउट हो गए हैं. मोइन अली सिर्फ 5 रन बना पाए और उन्हें भी अक्षर पटेल ने आउट किया है. 

7:57 PM (4 वर्ष पहले)

इन फॉर्म गायकवाड़ वापस लौटे

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई सुपर किंग्स को पावरप्ले में दूसरा झटका लगा है. इनफॉर्म ऋतुराज गायकवाड़ (13 रन) को पांचवें ओवर में नॉर्किया ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रवि अश्विन ने ऋतुराज गायकवाड़ की कैच पकड़ी. 

7:46 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई को लगा पहला बड़ा झटका

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली के खिलाफ पहला झटका लगा है. अक्षर पटेल ने फाफ ड्यू प्लेसिस को आउट किया है. प्लेसिस बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री पर श्रेयस अय्यर को अपना कैच थमा बैठे. तीसरे ओवर में चेन्नई 25 के स्कोर तक पहुंची है. 
 

7:37 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई की बैटिंग शुरू, ऋतुराज को जीवनदान

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और पहले ही ओवर में काफी ड्रामा हुआ है. ऋतुराज गायकवाड़ को जीवनदान मिला है, उन्हें आउट दिया गया था लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया. पहले ही ओवर में चेन्नई ने 16 रन बनाए.
 

Advertisement
7:24 PM (4 वर्ष पहले)

चेन्नई के किए तीन बदलाव, रैना बाहर

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें:  IPL: चेन्नई ने किए 3 बड़े बदलाव, रैना बाहर, दिल्ली ने भी इस दिग्गज को किया ड्रॉप

7:06 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली ने टॉस जीता, चेन्नई करेगी पहले बैटिंग

Posted by :- Mohit Grover

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत लिया है. कप्तान ऋषभ पंत ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया है और चेन्नई की टीम पहले बैटिंग करेगी. 

6:55 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली ने जीते हैं आखिरी के तीनों मैच

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली और चेन्नई के बीच अबतक जो भी मुकाबले खेले गए हैं, उनमें चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 15 मैच में जीत दर्ज की है और दिल्ली की टीम 9 मैचों में जीत पाई है. हालांकि, आखिरी तीनों मैच दिल्ली ने ही जीते हैं. 
 

6:53 PM (4 वर्ष पहले)

दो टीमों की महाजंग

Posted by :- Mohit Grover

आईपीएल में आज महामुकाबला है, प्वाइंट टेबल में टॉप की 2 टीमें आमने-सामने हैं. चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त टॉप पर है और दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है. आज दोनों ही आमने-सामने हैं.