Sunrisers Hyderabad vs Delhi Capitals IPL 2021 T20 Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर चौथी जीत दर्ज की है. सुपर ओवर में दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी के लिए आए ऋषभ पंत और शिखर धवन ने 7 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. सुपर ओवर में वॉर्नर ने राशिद खान को गेंद थमाई थी. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. जीत के साथ दिल्ली प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
सुपर ओवर में दिल्ली को 8 रनों का टारगेट
सुपर ओवर में अक्षर पटेल की गेंदों पर हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी के लिए आए केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ने 7 रन बनाए हैं. दिल्ली के सामने 8 रन का टारगेट है.
मैच टाई, सुपर ओवर से फैसला
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. इसी के साथ मैच सुपर ओवर में पहुंच गया है.
हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी. केन विलियमसन के चौके और सुचित के छक्के कीक मदद से मैच टाई हो गया. आखिरी के ओवरों में जगदीश सुचित ने 6 गेंदों में नाबाद 14 रन ठोके. वहीं, विलियमसन ने 51 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए.
7वां विकेट- विजय शंकर को आवेश खान ने अपना शिकार बनाया. 19वें ओवर में विजय शंकर 7 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए.
छठा विकेट- 16वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार दो विकेट झटके. अभिषेक शर्मा के बाद उन्होंने राशिद खान को भी चलता किया. राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
5वां विकेट- 16वें ओवर की पहली गेंद पर हैदराबाद को बड़ा झटका दिया. अभिषेक शर्मा 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए. अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया.
विलियमसन की फिफ्टी - केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है. इस पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े.
चौथा विकेट- केदार जाधव 9 गेंदों में 9 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद के शिकार बने.
तीसरा विकेट- हैदराबाद को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. आवेश खान ने विराट सिंह को चलता किया. विराट सिंह ने 14 गेंदों में 4 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने उनका कैच लपका.
स्कोर अपडेट- हैदराबाद ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन पूरे किए. दिलचस्प बात ये है दिल्ली का स्कोर भी 10 ओवर में 80 रन ही था. लेकिन दिल्ली ने ये 80 रन बिना विकेट गंवाए बनाए थे.
दूसरा विकेट- हैदराबाद ने 56 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. जॉनी बेयरस्टो 18 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हो गए. आवेश खान ने उन्हें शिखर धवन के हाथों कैच करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
पहला विकेट- पारी के चौथे ओवर में 8 गेंदों पर 6 रन बनाकर कप्तान डेविड वॉर्नर विकेट गंवा बैठे. रबाडा ने उन्हें रन आउट किया.
हैदराबाद के सामने 160 का टारगेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ ने 25 गेंदों में 34 रन और मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 53 रन, शिखर धवन ने 28 रन, स्टीव स्मिथ नाबाद 34 रन और ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स ने बेहतरीन शुरुआत की थी. टीम ने 5वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद भी दिल्ली ने अच्छी बल्लेबाजी का सिलसिला जारी रखा और 10 ओवर में बिना विकेट गंवाए 80 रन बनाए. लेकिन इसके बाद जब टीम को तेज रफ्तार से रन बनाने थे तब हैदराबाद की गेंदबाजी हावी हो गई. परिणाम ये हुआ कि बाद के 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर दिल्ली की टीम 79 रन ही बना सकी.
कौल ने एक ओवर में दिए दो झटके
दिल्ली कैपिटल्स को 19वें ओवर में दो झटके लगे. सिद्धार्थ कौल ने पहले पंत और फिर शिमरोन हेटमेयर को चलता किया. हेटमेयर 1 रन बनाकर चलते बने.
पंत आउट
पारी के 19वें ओवर में कप्तान ऋषभ पंत 27 गेंदों में 37 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. सिद्धार्थ कौल ने सुचित के हाथों कैच कराया.
पृथ्वी शॉ 53 बनाकर आउट
शानदार लय में दिख रहे पृथ्वी शॉ 53 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.
धवन आउट
पारी के 11वें ओवर में शिखर धवन 26 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राशिद खान ने उन्हें अपने फिरकी के चंगुल में फंसाया.
पृथ्वी का अर्धशतक
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनका 8वां अर्धशतक है. शॉ ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
दिल्ली की मजबूत शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद के खिलाफ मजबूत शुरुआत की है. पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने मिलकर 9 ओवर में 76 रन बना लिए हैं. यहां से दिल्ली बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही है. खास बात ये है कि टीम का एक भी खिलाड़ी अभी आउट नहीं हुआ है.
दिल्ली ने जीता टॉस
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 14वें सीजन के 20वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दिल्ली की टीम में अक्षर पटेल की वापसी हुई है. वहीं, हैदराबाद में भुवनेश्वर कुमार की जगह जगदीश सुचित को मौका मिला है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
Delhi Capitals XI: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
तीसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो मैच जीतकर इस मैच में उतरी है. वहीं, छठे नंबर पर मौजूद हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को हराकर पहली जीत दर्ज की है.
दिल्ली की टीम
दिल्ली कैपिटल्स की टीम दमदार प्रदर्शन के कारण जीत की दावेदार मानी जा रही है. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, स्टीव स्मिथ भी लय में दिख रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पृथ्वी शॉ और कप्तान पंत के बल्ले से भी बेहतर शॉट निकले हैं.
दिल्ली के लिए गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी से उनकी गेंदबाजी भी अच्छी दिख रही है. युवा तेज गेंदबाज आवेश खान भी धारदार गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में हैदराबाद के लिए आज के मुकाबले में एकजूट खेल का प्रदर्शन करना होगा.
हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए परेशानी का कारण उसके मध्यक्रम का विफल होना है जिसके कारण टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, केन विलियमसन की वापसी से टीम का मध्यक्रम बेहतर हुआ है. अगर हैदराबाद को अगर बड़ा स्कोर बनाना है तो, उसके किसी बल्लेबाज को अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी.
हैदराबाद की गेंदबाजी राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार की मौजूदगी से मजबूत दिख रही है. हालांकि आज के मुकाबले में सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद को भी अहम भूमिका निभानी होगी.
दिल्ली कैपिटल्स का खेमा
ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्तजे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स.
सनइराजर्स हैदराबाद का खेमा
डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान.
aajtak.in