आखिरी ओवर में मैच पूरी तरह फंस गया था, लेकिन कोलकाता के राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. ये तीसरी बार है जब कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंची है.
आईपीएल 2021 के क्वालिफायर 2 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर आखिर में आकर फेल हुई और 135 का स्कोर बचा नहीं पाई. अब कोलकाता की टीम 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. आखिरी ओवर में मैच पूरी तरह फंस गया था, लेकिन कोलकाता के राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. ये तीसरी बार है जब कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंची है.
रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी ओवर में कमाल कर दिया है. शाकिब के बाद सुनील नरेन को भी अश्विन ने आउट किया और अब आखिरी ओवर में मैच पूरी तरह फंस गया है.
दिल्ली की टीम आखिरी ओवर्स में मैच पलटती दिख रही है. आखिरी ओवर में शाकिब अल हसन भी आउट हो गए हैं और रवि अश्विन बॉलिंग कर रहे हैं. देखना होगा कि अब कौन बाजी मारता है.
17वें ओवर की चौथी गेंद पर कोलकाता का दूसरा विकेट गिर गया है. शुभमन गिल (46) को आवेश खान ने पंत के हाथों कैच आउट कराया. अब kkr को 3 ओवरों में महज 11 रनों की आवश्यकता है.
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोलकाता का दूसरा विकेट गिर गया है. नीतीश राणा (13) को एनरिक नोर्तजे ने शिमरॉन हेटमेयर के हाथों कैच आउट कराया. अब KKR को 4 ओवरों में महज 13 रनों की आवश्यकता है.
96 रनों के स्कोर पर कोलकाता का पहला विकेट गिर गया है. वेंकटेश अय्यर (55) को कैगिसो रबाडा ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. अभी शुभमन गिल और नीतीश राणा क्रीज पर हैं
वेंकटेश अय्यर ने 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. कोलकाता का स्कोर 12 ओवर में बिना किसी विकेट के 92 रन है.
8.3 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है. वेंकटेश अय्यर 36 और शुभमन गिल 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं
5 ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी नुकसान के 42 रन है. वेंकटेश अय्यर 23 और शुभमन गिल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दो ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन है. वेंकटेश अय्यर 9 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पांच विकेट पर 135 रन बनाए. शिखर धवन ने सबसे 38 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली. कोलकाता की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने दो, वहीं लॉकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी ने एक-एक विकेट चटकाए.
18 ओवरों के बाद दिल्ली ने 4 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं. श्रेयसअय्यर 15 और शिमरॉन हेटमेयर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
16 ओवरों के बाद दिल्ली ने 4 विकेट पर 92 रन बना लिए हैं. श्रेयसअय्यर 10 और शिमरॉन हेटमेयर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
दिल्ली को तीसरा झटका लगा है. धवन (36) को वरुण चक्रवर्ती ने शाकिब अल हसन के हाथों कैच करवाया. दिल्ली का स्कोर - 83/3
13 ओवर के बाद दिल्ली ने दो विकेट पर 77 रन बनाए हैं. धवन 34 और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
10 ओवरों के बाद दिल्ली ने एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 29 और मार्कस स्टोइनिस 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं
छह ओवरों में दिल्ली ने एक विकेट पर 38 रन बना लिए हैं. शिखर धवन 17 और मार्कस स्टोइनिस 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
32 रनों के स्कोर पर दिल्ली का पहला विकेट गिर चुका है. पृथ्वी शॉ को (18) वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
पहले ओवर के बाद दिल्ली ने बिना किसी विकेट के एक रन बना लिए हैं. पृथ्वी शॉ (1) और शिखर धवन क्रीज पर हैं. कोलकाता के लिए पहला ओवर शाकिब अल हसन ने डाला.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमेयर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, आवेश खान, एनरिक नोर्तजे
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता की टीम ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया है.
स्पिन की अनुकूल पिच पर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन की स्पिन जोड़ी दिल्ली के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की कड़ी परीक्षा लेगी. मौजूदा सत्र में केकेआर की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष नहीं रही है और दिल्ली की टीम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी.
टीम को शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी (383 रनों के साथ अब तक मौजूदा सत्र में टीम के शीर्ष स्कोरर) से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. केकेआर को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो मॉर्गन से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
दिल्ली की राह आसान नहीं होगी क्योंकि भारत में पहले चरण में लचर प्रदर्शन के बाद इयोन मॉर्गन की टीम ने यूएई चरण में शानदार वापसी की है. टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को पछाड़कर प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही.
यूएई में दूसरे चरण में कोलकाता की टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ प्रदर्शन को संकेत माना जाए तो मॉर्गन की टीम को हराना आसान नहीं होगा.
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. पंत और शिमरॉन हेटमेयर मध्यक्रम को मजबूती देते हैं. धवन पिछले सत्र में 618 रनों के साथ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे, जबकि मौजूदा सत्र में भी 551 रन बना चुके हैं. उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी (461) ने भी चेन्नई के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया था.
आईपीएल में अब तक दोनों के बीच 27 मुकाबले हो चुके हैं. कोलकाता ने 15 में जीत हासिल की, जबकि दिल्ली को 12 में सफलता मिली. दोनों के बीच में पिछले 5 मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने 3 में बाजी मारी, जबकि कोलकाता को 2 में जीत हासिल हुई है.