QAT vs IND Highlights: भारत के ख‍िलाफ रेफरी की 'बेईमानी', कतर के ख‍िलाफ इत‍िहास रचने से चूकी फुटबॉल टीम, मैच में बवाल

India vs Qatar Football Highlights: खराब रेफरिंग के कारण भारतीय फुटबॉल टीम को कतर से 1-2 हार मिली, भारत के पास के इतिहास रचने का मौका था, ज‍िससे वह चूक गया. भारतीय टीम एक समय आगे चल रही थी.

Advertisement
Qatar vs India highlights, QAT 2-1 IND: Heartbreak for Blue Tigers after controversial exit from FIFA World Cup 2026 qualification race Qatar vs India highlights, QAT 2-1 IND: Heartbreak for Blue Tigers after controversial exit from FIFA World Cup 2026 qualification race

aajtak.in

  • दोहा (कतर),
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

India Football Team News: कतर ने मंगलवार (11 जून) को विवादास्पद गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे दौर के क्वाल‍िफायर मुकाबले में 2-1 से हरा दिया. खराब रेफरिंग के कारण भारत फीफा कप क्वाल‍िफायर के तीसरे दौर में प्रवेश कर इतिहास रचने का मौका चूक गया. 

सुनील छेत्री के इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास के पांच दिन बाद 121वीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम लालियानजुआला चांगटे (Lallianzuala Chhangte ) के 37वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत आगे चल रही थी. 

Advertisement

लेकिन रेफरी ने यूसुफ अयमन के गोल को सही करार दे दिया जबकि ऐसा लग रहा था कि फुटबॉल लाइन से बाहर जा चुकी थी. कुल मिलाकार फुटबॉल में भारतीय टीम से घनघोर बेईमानी हुई.

फुटबॉल लाइन के बाहर चली गई थी, फिर कतर के प्लेयर ने अंदर खिंची और गोल दागा, रेफरी ने गोल वैध करार दिया. जबकि यह गोल नहीं माना जाना चाहिए था.

What just happened here. 😭😭

#QATIND #FIFAWorldCup #AsianQualifiers #BlueTigers #IndianFootball #BharatArmy
pic.twitter.com/WSPzCBDHyb

— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 11, 2024

आखि‍र हुआ क्या, जिस पर मचा बवाल

यह पूरा माजरा मैच के 73वें मिनट में हुआ. भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत ने कतर के ख‍िलाड़ी युसूफ अयमन का एक हेडर रोका. इसके बाद फुटबॉल गोलपोस्ट के पास लाइन को क्रॉस कर गई. इसके बाद अल हाशमी बॉल को अंदर लेकर आ गए, ज‍िस पर अयमन ने गोल कर दिया. इसके बाद भारतीय ख‍िलाड़‍ियों ने खेलना रोक दिया. रीप्ले में भी यह साफ तौर पर दिख रहा था कि फुटबॉल लाइन के बाहर थी, लेकिन रेफरी ने इस गोल को कतर के पक्ष में करार दिया. 

Advertisement

इस विवादास्पद फैसले के कारण भारत की लय प्रभावित हुई और एशियाई चैम्पियन कतर ने 85वें मिनट में अहमद अल रावी की बदौलत अपना दूसरा गोल कर दिया. एक अन्य मैच में कुवैत ने अफगानिस्तान को 1-0 से हराया. इस तरह कतर और कुवैत अगले दौर में पहुंच गए. 

भारतीय टीम के 1-2 से हारने के बाद वर्ल्ड कप क्वाल‍िफ‍िकेशन का सपना टूट गया. वहीं इससे खिलाड़ी और भारतीय फैन्स भी बेहद निराश हैं. क्योंकि विवादास्पद गोल ने परिणाम में बड़ी भूमिका निभाई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement