Football News: कुश्ती के बाद विवादों में फुटबॉल! महिला खिलाड़ियों ने AIFF मेम्बर पर लगाए गंभीर आरोप

हिमाचल प्रदेश की दो महिला फुटबॉलर्स ने दीपक शर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक शर्मा हिमाचल फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव हैं. साथ ही वह AIFF की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं.

Advertisement
सांकेतिक इमेज (@Getty Images) सांकेतिक इमेज (@Getty Images)

नितिन कुमार श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

भारतीय खेल जगत में इस समय सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पिछले साल ही भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करीब 30 पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया था. रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए थे, जिसमें यौन उत्पीड़न के आरोप भी शामिल थे. इसी बीच कुश्ती संघ के बाद अब विवादों में अखिल भारतीय भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) भी आ गया है.

Advertisement

महिला खिलाड़ियों ने लगाया ये आरोप

हिमाचल प्रदेश की दो महिला फुटबॉलरों ने दीपक शर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों खिलाड़ियों का आरोप है कि दीपक शर्मा ने कमरे में आकर उनके साथ मारपीट की. दोनों खिलाड़ियों के मुताबिक दीपक शर्मा उस समय शराब के नशे में थे. दोनों खिलाड़ियों ने इस घटना की शिकायत अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से भी की.

आरोप लगाने वाली दोनों खिलाड़ी गोवा में जारी इंडियन वूमेन्स लीग-2 में खाद एफसी टीम के लिए खेल रही हैं. खाद एफसी हिमाचल प्रदेश की ही टीम है. बता दें कि दीपक शर्मा फिलहाल हिमाचल फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव हैं. साथ ही वह AIFF की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं.

हालांकि दीपक शर्मा ने इन आरोपों को निराधार बताया है. दीपक शर्मा ने आज तक से बात करते हुए कहा, 'यह सब निराधार है. कोई उन्हें भड़काने और इसे बिना बात का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है. वे रात 11 बजे के आसपास बाहर से अंडे लेकर आई थीं. मैंने बस समय को लेकर उन्हें डांटा था. यह एक छोटा सा मुद्दा था. यह 28 मार्च की शाम को हुआ था. जब यह घटना घटी तो मेरी पत्नी भी मेरे साथ थी. मैंने एआईएफएफ से भी बातचीत की और उन्हें हर चीज के बारे में जानकारी दी. इसमें कोई गंभीर बात नहीं है.'

Advertisement

हम इसे गंभीरता से लेंगे: कल्याण चौबे

एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने कहा, 'मैंने हाल ही में सुना है कि आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की सामान्य प्रक्रिया का संविधान के अनुसार पालन किया जाएगा. हम दिशानिर्देशों का पालन करेंगे. हम इस मामले को बहुत गंभीरता से लेंगे. समाज में ऐसे आचरण को प्रोत्साहन नहीं मिलना चाहिए. हम इसकी सच्चाई का पता लगाएंगे और उसी अनुसार कार्रवाई करेंगे. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कोच, बॉल गर्ल, सहयोगी स्टाफ, चाहे वह कोई भी हो. दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा. हम जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं ले सकते.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement