FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में होंगे किसके मैच? जानें कैसा बन रहा समीकरण

फीफा वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबलों का दौर जारी है. कतर में खेले जा रहे इस मेगा टूर्नामेंट में अर्जेंटीना, फ्रांस, नीदरलैंड और इंग्लैंड तो क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. वहीं क्वार्टर फाइनल में जाने वाली बाकी टीमों का भी फैसला जल्द ही हो जाएगा. इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाना है.

Advertisement
लियोनेल मेसी लियोनेल मेसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच दिन प्रतिदिन बढ़ता चला रहा है. अब नॉकआउट मुकाबलों का दौर भी शुरू हो चुका है. नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ शुरू हुई है. आठ में चार प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आयोजन हो चुका है, वहीं चार प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का आयोजन होना बाकी है. नीदरलैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस और इंग्लैंड की टीम क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं.

Advertisement

अर्जेंटीना-नीदरलैंड की होगी टक्कर

पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने USA को 3-2 से पराजित किया था. नीदरलैंड के लिए एम. डेपे, डेली ब्लाइंड और डेनजेल डम्फ्री ने गोल दागे थे. फिर दूसरे प्री-क्ववार्टर फाइनल में लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से पराजित किया था. अर्जेंटीना के लिए लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज ने गोल दागे थे. अब नीदरलैंड और अर्जेंटीना की टीम के बीच क्वार्टरफाइनल मुकाबला होगा.

क्लिक करें- वर्ल्ड कप के बीच में खिलाड़ियों की पार्टनर्स ने क्यों छोड़ा अरबों रुपये का क्रूज?

एम्बाप्पे-केन होंगे आमने-सामने

तीसरे प्री-क्वार्टर फाइनल की बात करें तो फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से धूल चटाई थी. फ्रांस की ओर से किलियन एम्बाप्पे ने दो और ओलिवियर गिरोड ने एक गोल दागा था. इसके बाद रविवार की देर रात खेले गए चौथे प्री-क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हरा दिया. इंग्लैंड की ओर से हैरी केन, जॉर्डन हेंडरसन और बुकायो साका ने एक-एक गोल किया. अब क्वार्टर फाइनल में फ्रांस इंग्लैंड का सामना होगा. यानी कि किलियन एम्बाप्पे और हैरी केन आमने-सामने होंगे.

Advertisement

रोनाल्डो की टीम का स्विट्जरलैंड से सामना

बाकी के चार प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान- क्रोएशिया, ब्राजील-साउथ कोरिया, मोरक्को-स्पेन और पुर्तगाल-स्विट्जरलैंड आमने-सामने होंगी. इन मुकाबलों के जरिए चार टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी, वहीं चार का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा. यदि कुछ उलटफेर नहीं हुआ तो क्रोएशिया, ब्राजील, स्पेन और पुर्तगाल की टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंच सकती है. ऐसी स्थिति में क्वार्टरफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया-ब्राजील और स्पेन-पुर्तगाल की जंग देखने को मिलेगी.

क्लिक करें- सिंगर से लेकर हेल्थ एक्सपर्ट तक... सोशल मीडिया पर हिट हैं इन फुटबॉलर्स की पार्टनर

प्री-क्वार्टर फाइनल के बाकी बचे मैच (भारतीय समयानुसार)
5 दिसंबर जापान बनाम क्रोएशिया (रात 8.30 बजे)
6 दिसंबर ब्राजील बनाम साउथ कोरिया (रात 12.30 बजे)
6 दिसंबर मोरक्को बनाम स्पेन (रात 8.30 बजे)
7 दिसंबर पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड (रात 12.30 बजे)

क्वार्टर फाइनल मुकाबले का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
9 दिसंबर ब्राजील/साउथकोरिया vs जापान/ क्रोएशिया (रात 8.30 बजे)
10 दिसंबर नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना (रात 12.30 बजे)
10 दिसंबर पुर्तगाल/स्विट्जरलैंड vs मोरक्को/स्पेन (रात 8.30 बजे)
11 दिसंबर इंग्लैंड बनाम फ्रांस (रात 12.30 बजे)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement