...तो अब फर्राटा धावक उसेन बोल्ट फुटबॉल मैदान पर दिखाएंगे दम

बोल्ट 10 जून को मैनचेस्टर युनाइटेड के ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में होने वाले सॉकर एड टूर्नामेंट में वर्ल्ड इलेवन के कप्तान होंगे.

Advertisement
उसेन बोल्ट (Getty Images) उसेन बोल्ट (Getty Images)

तरुण वर्मा

  • लंदन,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट को अब भी किसी बड़े फुटबॉल क्लब की ओर से खेलने की उम्मीद है. बोल्ट ने कहा कि छोटी टीमों से उन्हें पहले ही बहुत प्रस्ताव आ चुके हैं. बोल्ट 10 जून को मैनचेस्टर युनाइटेड के ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में होने वाले सॉकर एड टूर्नामेंट में वर्ल्ड इलेवन के कप्तान होंगे.

31 साल के बोल्ट ने इस मैच के लिए मैनचेस्टर सिटी के पूर्व खिलाड़ी याया टूरे और आर्सेनल तथा फ्रांस के स्टार रोबर्ट पिरेस के साथ प्रशिक्षण किया.

Advertisement

FIFA 2018: 91 अरब रुपये की है यह दुनिया की सबसे महंगी प्लेइंग XI

बोल्ट ने प्रशिक्षण के बाद कहा, 'फुटबॉल ऐसा खेल है, जो हमेशा मेरे लिए एक जुनून की तरह रहा है. मैं स्कूल में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलता था. मेरे कोचों ने मुझे कभी फुटबॉल खेलने की इजाजत नहीं दी.'

आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट ने कहा, 'छोटी टीमों की तरफ से मेरे पास कई प्रस्ताव आए हैं, लेकिन मैं अभी ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं. इस खेल को एक शो के रूप में लेना चाहता हूं जिसमें मैं यह दिखना चाहता हूं कि मेरे अंदर क्या है.'

टोटेनहम हॉटस्पर के पूर्व कोच हैरी रेडक्नैप, जो कि रविवार को होने वाले मैच के लिए बोल्ट के कोच भी हैं, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह चैंपियनशिप के लिए खेल सकते हैं, लेकिन प्रीमियर लीग में नहीं. मैं आर्सेनल की टीम को सुझाव देना चाहूंगा कि वह जल्द से बोल्ट के साथ करार कर ले.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement