भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका में है, जहां चंद दिनों के बाद टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होना है. ये सीरीज़ विवादों के बीच हो रही है, अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाना और उसके बाद कोहली का प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बयान देना काफी सुर्खियों में रहा था. लेकिन सीरीज़ करीब आते-आते ये चीज़ें धुंधली होने लगी थी, हालांकि अब ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बयान ने फिर गर्मी को बढ़ा दिया है.