आज ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड की टीम को सात विकेट से हरा दिया है. अब पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. अब दूसरा सेमीफाइनल कल खेला जाएगा, जिसमें भारत की टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. अगर भारत इस मैच में जीत जाता है तो 13 नवम्बर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत की टीम पाकिस्तान के सामने होगी.