हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने इसका ऐलान एक वीडियो के जरिये किया. वैसे तो देश के लिए हरभजन आखिरी बार 2016 में खेले, लेकिन आईपीएल में लगातार सक्रिय रहने की वजह से वो अपना संन्यास टालते रहे. इस बार जैसे ही कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ उनका करार खत्म हुआ है, उन्होंने अपने क्रिकेट करियर पर भी पूर्ण विराम लगाने का फैसला कर लिया है. ये खबर हरभजन के फैंस के साथ साथ सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाली खबर थी. लेकिन सभी ने उनके इस फैसले को स्वीकार किया और सोशल मीडिया के जरिये भज्जी को शुभकामनायें भी दीं. देखिये इस मौके पर हरभजन सिंह ने क्या कहा.