युवराज सिंह और क्रिस गेल ऑस्ट्रेलिया में मचाएंगे धूम, इस क्लब से होगा करार

मेलबर्न के एक क्रिकेट क्लब ने दावा किया है कि वह इस गर्मी के सत्र में अपने टी20 मैचों के लिए युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ करार करने के बहुत करीब है.

Advertisement
Chris Gayle, Yuvraj Singh could play for Melbourne club in Australian summer (Twitter) Chris Gayle, Yuvraj Singh could play for Melbourne club in Australian summer (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • युवराज-गेल के साथ करार कर सकता है मुलग्रेव क्रिकेट क्लब
  • ब्रायन लारा और डिविलियर्स के साथ भी बातचीत चल रही है

मेलबर्न के एक क्रिकेट क्लब ने दावा किया है कि वह इस गर्मी के सत्र में अपने टी20 मैचों के लिए युवराज सिंह और क्रिस गेल जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के साथ करार करने के बहुत करीब है.

मेलबर्न के ईस्टर्न क्रिकेट संघ (ECA) की तीसरी स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने वाले मुलग्रेव क्रिकेट क्लब ने कहा कि वे वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के साथ भी बातचीत कर रहे हैं.

Advertisement

मुलग्रेव ने पहले ही श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा से करार करने के साथ पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. मुलग्रेव के अध्यक्ष मिलन पुलेनयेगम ने कहा कि भारत के पूर्व हरफनमौला युवराज और वेस्टइंडीज के गेल के साथ बातचीत जारी है.

पुलेनयेगम ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘हमने दिलशान से करार कर लिया है, सनथ और थरंगा को भी टीम से जोड़ा है. अब हम कुछ अन्य संभावित खिलाड़ियों के साथ समझौतों को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम बातचीत कर रहे हैं और क्रिस (गेल) और युवराज के साथ हमने लगभग 85 से 90 प्रतिशत चीजें कर ली हैं. हमें कुछ चीजों को अंतिम रूप देने की जरूरत है, लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं.’

Advertisement

इस मुद्दे पर हालांकि इन दोनों क्रिकेटरों ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि वे बड़े सितारों से करार करने के लिए और प्रायोजकों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ईसीए टी20 कप में शुरुआती दौर के तीन मैचों के बाद नॉकआउट चरण के अधिकतम तीन मुकाबले होंगे. वेबसाइट के मुताबिक कोई भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में एक या दो मैच ही खेलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement