IPL 2025 के इन 5 युवा गेंदबाजों की टीम इंडिया में एंट्री कंफर्म! विवादों में भी रहा है एक नाम

भारतीय क्रिकेट में युवा गेंदबाजों की एक नई पीढ़ी उभर रही है, जो घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. आइए आपको ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो जल्द ही भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में पदार्पण कर सकते हैं.

Advertisement
आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों का जलवा. आईपीएल 2025 में इन खिलाड़ियों का जलवा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का सफर अब सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं. इस सीजन कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से लोहा मनवाया है. भारतीय क्रिकेट में युवा गेंदबाजों की एक नई पीढ़ी उभर रही है, जो घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही है. आइए आपको ऐसे 5 गेंदबाजों के बारे में बताते हैं जो जल्द ही भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में पदार्पण कर सकते हैं. 

Advertisement

1. विघ्नेश पुथुर (मुंबई इंडियंस)

विघ्नेश पुथुर भले ही ज्यादा मैच नहीं खेले हों, लेकिन उन्होंने जितने भी मौके मिले, उनमें अपनी प्रतिभा साबित कर दी है. 24 वर्षीय यह केरल का बाएं हाथ का चाइनामैन स्पिनर है, जो स्वाभाविक फ्लाइट और डिप के साथ गेंदबाजी करता है. वह बल्लेबाजों को लगातार अटैकिंग लेंथ पर गेंद डालकर चुनौती देता है. हालांकि पुथुर को अपनी विविधताओं में अभी सुधार की जरूरत है.

अब तक खेले गए 5 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए हैं, औसत 18.16 रहा है. भले ही उनकी इकॉनमी थोड़ी अधिक है, लेकिन उन्होंने अहम मौकों पर विकेट निकाले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 ओवर में 3 विकेट लेकर 32 रन देना रहा.

2. अश्वनी कुमार (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस की ओर से एक और युवा खिलाड़ी ने डेब्यू पर सभी को चौंकाया – वह हैं 23 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अश्वनी कुमार. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.
अश्वनी के पास अच्छी गति, मूवमेंट और कुछ विविधताएं हैं, हालांकि वे अब भी निरंतरता की तलाश में हैं.
मोहाली में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने 3 मैचों में अब तक 6 विकेट लिए हैं, उनका औसत 17.50 है. इकॉनमी थोड़ी महंगी रही है, लेकिन विकेट निकालने की उनकी क्षमता और भारत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी उन्हें चयनकर्ताओं की नजर में ला सकती है.

Advertisement

3. विप्रज निगम (दिल्ली कैपिटल्स)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई युवा प्रतिभाएं हैं, और उनमें एक हैं उत्तर प्रदेश के लेग स्पिनर विप्रज निगम. केवल 20 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपनी लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को गलती करने पर मजबूर किया है.
विप्रज ने अब तक 10 मैचों में 9 विकेट लिए हैं, औसत 28.44 रहा है और इकॉनमी 9.48 रन प्रति ओवर है. खास बात यह भी है कि वह निचले क्रम में कुछ उपयोगी रन भी बना सकते हैं, जिससे वे भारतीय टीम के लिए एक ऑलराउंड विकल्प बन सकते हैं.

4. यश दयाल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

साल 2023 में यश दयाल का एक मैच बेहद खराब रहा था, लेकिन उन्होंने बीते दो सीज़न में जबरदस्त वापसी की है. यश एक ऐसे गेंदबाज हैं जो अहम ब्रेकथ्रू दिला सकते हैं और दबाव वाले ओवरों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. इस सीजन उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की.

आरसीबी के लिए खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं, औसत 34.60 है. आईपीएल में उनके पास तीन साल का अनुभव है. यश पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं और वे उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें एक बार फिर मौका मिले.

Advertisement

5. दिग्वेश राठी (लखनऊ सुपर जायंट्स)

लखनऊ सुपर जायंट्स का यह सीजन भले ही उम्मीद के मुताबिक न रहा हो, लेकिन उन्हें कुछ ऐसे युवा खिलाड़ी जरूर मिले हैं, जो भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेलने की काबिलियत रखते हैं. उनमें से एक हैं दिग्वेश सिंह राठी. राठी ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाया है. अबतक खेले गए 10 आईपीएल मैच में राठी ने 10 विकेट लिए हैं और सबसे बड़ी बात ये रही है कि उनका औसत बेहद शानदार रहा है. उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए उन्हें टी20 टीम में मौका दिया जा सकता है. हालांकि, राठी इस सीजन अपने जश्न के चलते विवादों में भी रहे हैं. उनपर बीसीसीआई ने सख्त एक्शन भी लिया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement