Wriddhiman Saha wife Romi Mitra: ऋद्धिमान साहा बंगाल टीम छोड़ने को तैयार, पत्नी रोमी ने साझा किया 'दर्द'

विकेटकीपर बैटर ऋद्धिमान साहा शानदार फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने IPL 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए 8 मैच खेले, जिसमें 40.14 की औसत से 281 रन बनाए...

Advertisement
Wriddhiman Saha wife Romi Mitra (Instagram) Wriddhiman Saha wife Romi Mitra (Instagram)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • ऋद्धिमान बंगाल टीम के लिए नहीं खेलना चाहते
  • टीम छोड़ने के लिए CAB अध्यक्ष से NOC मांगी

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा इस साल के शुरुआत से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उन्हें श्रीलंका टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया, तो उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर बयान दिए. 

इसी बीच पत्रकार बोरिया मजूमदार ने उन्हें धमकी दी, तो साहा ने उनकी चैट उजागर कर दी. इस पर बीसीसीआई ने पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई भी की. साहा ने IPL 2022 सीजन में गुजरात टाइटन्स के लिए शानदार पारियां खेलीं और फिर सुर्खियों में छा गए. अब वह एक अलग ही मामले को लेकर सुर्खियों में आए हैं.

Advertisement

दरअसल, आईपीएल के बाद रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले खेले जाने हैं. इसके लिए बंगाल ने अपने स्क्वॉड में ऋद्धिमान साहा को शामिल किया है. इसको लेकर साहा से बात भी नहीं की गई. अब साहा ने बंगाल क्रिकेट टीम को छोड़ने का फैसला किया है. वह किसी और टीम से रणजी खेलना चाहते हैं.

ऋद्धिमान अब बंगाल टीम को छोड़ना चाहते हैं

इस पर 37 साल के साहा की पत्नी रोमी ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के एक अधिकारी (देवव्रत दास) के बयान ने साहा को गहरा दुख पहुंचाया है. इस अधिकारी ने मीडिया के सामने आकर साहा की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे. यह उन्होंने तब किया था जब साहा कई मामलों में उलझे हुए थे. तब उन्हें साथ की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

रोमी ने स्पोर्टस्टार से कहा, 'बंगाल टीम का चयन होने के बाद उन्होंने (साहा) मिस्टर डालमिया से इस पूरे मामले को लेकर बात की. डालमिया ने उन्हें दोबारा टीम से खेलने के लिए कहा, लेकिन ऋद्धि ने साफ कह दिया है कि उनकी प्रतिबद्धता को लेकर उठे कई सवालों के बीच अब उनका खेलना मुमकिन नहीं है. हालांकि उनके बीच विस्तार से क्या बात हुई, यह बताना सही नहीं रहेगा.'

ऋद्धिमान ने CAB के अध्यक्ष से NOC मांगी

वहीं, साहा के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ऋद्धिमान ने व्यक्तिगत कारण से इस साल रणजी के नॉकआउट मैच नहीं खेलने का फैसला किया है. स्क्वॉड में शामिल करने से पहले भी साहा से बात नहीं की गई थी. बंगाल टीम छोड़ने को लेकर ऋद्धिमान ने CAB के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया से बात की है. ऋद्धिमान ने अभिषेक से NOC मांगी है.  ऋद्धिमान CAB के एक अधिकारी (देवव्रत) के बयान से दुखी हैं. उन्होंने साहा की प्रतिबद्ध पर सवाल उठाए थे. साहा उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मंगवाना चाहते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement