Ind vs Aus Playing XI: रोहित ने फाइनल में अपनाया 'ओल्ड' फॉर्मूला, जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चौंकाने वाला है.

Advertisement
Rohit Sharma Rohit Sharma

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

इस फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारत ने उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया है, जो पिछले छह मैचों के दौरान प्लेइंग-11 का हिस्सा थे. यानी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पुराना फॉर्मूला ही बरकरार रखा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

Advertisement

कमिंस ने अपने फैसले का बचाव किया

पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को लेकर कहा, 'हम पहले बॉलिंग कर रहे हैं. विकेट सूखा विकेट लग रहा है. ओस एक फैक्टर है. इस पर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है. टूर्नामेंट की कठिन शुरुआत हुई, उसके बाद वास्तव में कोई गलती नहीं हुई है. यह सब पूरी तरह से व्यवस्थित है. हमने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बहुत खेला है. हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ जा रहे हैं.'

टॉस हारकर खुश हैं रोहित!

रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं पहले बल्लेबाजी करता. अच्छी पिच लग रही है, बड़ा गेम है और बोर्ड पर रन जरूरी है. यह काफी शानदार होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, लोग बड़ी संख्या में आते हैं. हमें अच्छा खेलना और शांत रहना है. फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है. मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है. हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है. आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे. यह कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है. हमने टीम में बदलाव नहीं किया है.'

Advertisement

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement