WPL 2023: आज होगा महिला प्रीमियर लीग का आगाज, हरमन का लगेगा दांव या बेथ मूनी मारेंगी बाजी?

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का आगाज आज होगा. पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा. मुंबई टीम की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है.

Advertisement
Harmanpreet kaur and Beth Mooney. Harmanpreet kaur and Beth Mooney.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

Women’s Premier League WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत आज (4 मार्च) से धमाकेदार अंदाज में होने वाली है. इसी के साथ महिला क्रिकेट के एक नए युग का उदय भी हो जाएगा. खासकर IPL की तरह इस लीग से भारतीय महिला टीम को ज्यादा फायदा होने वाला है.

महिला प्रीमियर लीग में पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई टीम की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है. 

Advertisement

कई खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा

WPL के जरिए अब महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का शानदार मौका मिलेगा. सभी को एक अलग अनुभव भी मिलने वाला है. इसके साथ बड़ी धनराशि और ग्लैमर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.

ये टूर्नामेंट दिग्गज और स्थापित खिलाड़ियों के साथ स्नेहा दीप्ति और जासिया अख्तर जैसे खिलाड़ियों के बारे में होगा. स्नेहा यह साबित करना चाहेगी कि मां बनने के बाद भी उनके खेल के जुनून में कोई कमी नहीं आई है. तो वही जम्मू और कश्मीर जासिया को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है. वह इस टूर्नामेंट से उमरान मलिक जैसी ख्याति हासिल करना चाहेंगी.

सीनियर प्लेयर्स को भी मिलेगा अलग अनुभव

हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा के लिए इस लीग से करीबी मैचों को जीतने हुनर मिल सकता है. इन खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम वैश्विक टूर्नामेंटों के बड़े मुकाबलों में संघर्ष करती रही है.

Advertisement

इस टी20 लीग का लंबे समय से इंतजार था. इसमें कुल पांच टीमें और 87 खिलाड़ी शामिल है. इसमें 15 साल की कम उम्र की खिलाड़ी को भी दुनिया के दिग्गजों के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा.

डब्ल्यूपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में उत्साह पैदा किया है, जिसमें पांच फ्रेंचाइजी टीमों को कुल 4,669 करोड़ रुपये में बेचा गया है. इसमें अडानी समूह द्वारा गुजरात फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में खरीदना शामिल है.

नीलामी में सबसे महंगी बिकी थीं स्मृति मंधाना

खिलाड़ियों की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों द्वारा कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जिससे न केवल खिलाड़ियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होने के साथ युवाओं के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा. खिलाड़ियों की नीलामी में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति सबसे महंगी रहीं. मुंबई में आयोजित नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा और उम्मीद के मुताबिक उन्हें कप्तान बनाया.

इस फ्रेंचाइजी ने अभी तक आईपीएल का कोई खिताब नहीं जीता है, लेकिन पुरुष टीम की तरह महिला टीम के लिए भी क्रिकेट की दुनिया के बड़े नामों पर भरोसा किया है. टीम में सोफी डिवाइन और एलिसे पेरी जैसी दिग्गज भी शामिल हैं.

मुंबई इंडियंस (912.99 करोड़ रुपये) लीग की दूसरी सबसे महंगी टीम है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली यह टीम पुरुष टीम के द्वारा पांच बार जीती गई आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) खिताब की सफलता को दोहराना चाहेगी. 

Advertisement

हरमन की टीम में हैं स्टार प्लेयर्स

हरमनप्रीत के साथ इस टीम में इंग्लैंड के नेट साइवर-ब्रंट और तेज गेंदबाज इस्सी वोंग, न्यूजीलैंड के अमेलिया केर, दक्षिण अफ्रीका की टी20 विश्व कप फाइनलिस्ट क्लो ट्रायॉन, वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज और ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज हीथर ग्राहम शामिल हैं.

सबसे ज्यादा 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली हरमनप्रीत को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के बीच की खामियों को पाटने में सफल होगा. चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स में भारतीय सितारे हरलीन देओल, स्नेह राणा ( उपकप्तान) और अनुभवी सुषमा वर्मा शामिल हैं.

गुजरात टीम भी नहीं है किसी से कमजोर

उनके पास ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता, एश गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहैम, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन और इंग्लैंड की सोफिया डंकले जैसी विदेशी दिग्गज हैं. भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज भी टीम की मेंटोर और सलाहकार हैं.

यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली को कप्तान बनाया है. भारतीय हरफनमौला टीम की उपकप्तान है. दीप्ति के लिए फ्रेंचाइजी ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. वह दूसरी सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी रहीं. दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई दिग्गज मेग लैनिंग करेंगी, जबकि टीम में जेमिमा और शेफाली आक्रामक बल्लेबाज हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement