IND vs WI T20 Series: भारत से टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, पहला मुकाबला आज

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के शुरुआती तीन मैच वेस्टइंडीज में ही होंगे. जबकि आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. यह दोनों मुकाबले फ्लोरिडा में लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड में खेले जाएंगे.

Advertisement
West Indies Team (Twitter) West Indies Team (Twitter)

aajtak.in

  • टारोबा,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST
  • इंडिया-विंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज
  • सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान हुआ

IND vs WI T20 Series:  वेस्टइंडीज को अपने ही घर में भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. इसका पहला मैच आज (29 जुलाई) को खेला जाएगा. इससे ठीक एक दिन पहले ही वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. यहीं टीम भारत के बाद न्यूजीलैंड से भी टी20 सीरीज सीरीज खेलेगी.

Advertisement

हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इस हार के बावजूद निकोलस पूरन को ही टीम का कप्तान बरकरार रखा है. जबकि रोवमैन पॉवेल को उपकप्तान बनाया गया है.

सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में होंगे

इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के शुरुआती तीन मैच वेस्टइंडीज में ही होंगे. जबकि आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. यह दोनों मुकाबले फ्लोरिडा में लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड में खेले जाएंगे.

टी20 सीरीज के लिए स्क्वॉड:

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिन स्मिथ, डेवॉन थॉमस और हेडेन वॉल्श जूनियर. 

Advertisement

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज

पहला टी-20- 29 जुलाई
दूसरा टी-20- 1 अगस्त
तीसरा टी-20- 2 अगस्त
चौथा टी-20- 6 अगस्त
पांचवां टी-20- 7 अगस्त

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement