जसप्रीत बुमराह के फैन हैं कर्टली एम्ब्रोस, कहा- हासिल कर सकते हैं 400 टेस्ट विकेट

वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस की गिनती दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में होती है. इस दिग्गज गेंदबाज ने महान बल्लेबाजों के विकेट उखाड़े हैं. टेस्ट में उनके नाम 405 तो वनडे में 225 विकेट हैं. अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी प्रभावित हैं.

Advertisement
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने बुमराह के बारे में कही बड़ी बात
  • जसप्रीत बुमराह से प्रभावित हैं वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस

वेस्टइंडीज के कर्टली एम्ब्रोस की गिनती दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में होती है. इस दिग्गज गेंदबाज ने महान बल्लेबाजों के विकेट उखाड़े हैं. टेस्ट में उनके नाम 405 तो वनडे में 225 विकेट हैं. अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि वह बुमराह के फैन हैं. 

Advertisement

आजतक के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर विक्रांत गुप्ता से बातचीत में एम्ब्रोस ने कहा, 'भारत के पास कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं. मैं जसप्रीत बुमराह का फैन हूं. वह असरदार हैं और आगे भी मैं उन्हें अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं.'

क्या बुमराह टेस्ट में 400 विकेट ले पाएंगे. इस सवाल पर एम्ब्रोस ने कहा कि वहां तक पहुंचने के लिए उनका फिट रहना महत्वपूर्ण है. वह गेंद को सीम और स्विंग कराते हैं. वह अच्छी यॉर्कर भी डालते हैं. बुमराह जितने लंबे समय तक क्रिकेट खेलेंगे, मुझे पूरा यकीन है कि वह 400 विकेट हासिल कर लेंगे. 

एम्ब्रोस ने कहा, 'आप तेज गेंदबाजी के संदर्भ में जानते हैं, यह आमतौर पर लय के बारे में है. गेंद डालने से पहले एक अच्छी लय की जरूरत होती है. बुमराह का रनअप शॉर्ट है. वह गेंद डिलीवर करने से पहले दो या तीन बार जॉग करते हैं. इसका सीधा मतलब है कि उनके शरीर में थोड़ा खिंचाव पड़ता है. लंबे समय तक उनका फिट रहना जरूरी है. अगर वह ऐसा करते हैं तो वह 400 विकेट तक पहुंच जाएंगे.' 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह के इंटरनेशनल करियर को देखें तो उन्होंने 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 83 विकेट हासिल किए हैं. उनका एवरेज 22.11 का है. वहीं, 67 वनडे मैचों में उनके नाम 108 विकेट है और 49 टी20आई में वह 59 विकेट लिए हैं. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement