Virat Kohli World Cup 2023 Records: कोहली ने वर्ल्ड कप फाइनल में छोटी पारी खेलकर भी कर दी रिकॉर्ड्स की बौछार, कई का टूटना इम्पॉस‍िबल

Virat Kohli CWC Final Records: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ विराट कोहली ने एक बार फ‍िर अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने इस पारी की बदौलत वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. विराट कोहली 54 रन बनाकर वर्ल्ड कप फाइनल में आउट हुए.

Advertisement
विराट कोहली (गेटी) विराट कोहली (गेटी)

aajtak.in

  • अहमदाबाद ,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

Virat Kohli World Cup Final 2023, India Vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 के मेगा फाइनल में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली. यह विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में नौवां फ‍िफ्टी प्लस स्कोर रहा. वहीं वनडे क्रिकेट में यह विराट कोहली का 72वां अर्धशतक रहा. विराट कोहली इसके साथ किसी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी भी हैं. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.  विराट ने इस वर्ल्ड कप में 11 मैचों में  95.62 के धाकड़ एवरेज से 765 रन बनाए. 

Advertisement

जब विराट ने सच‍िन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा 

15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 117 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 50वां शतक था. साथ ही विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन बने थे. विराट ने अपने शतक के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 49 शतक लगाए थे. 

वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली

-वर्ल्ड कप के एक सीजन में किसी भी खिलाड़ी द्वारा उन्होंने सर्वाधिक 765 रन बनाए. 
-लगातार पांच बार 50+ स्कोर ( वर्ल्ड कप में तीसरी बार, कोहली द्वारा दूसरी बार)
 - एवरेज 95.62 (500+ रन बनाने वाले वाले किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा सबसे बड़ा एवरेज ), इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में कुमार संगकारा ने 7 मैचों में 541 रन बनाए थे, तब उनका एवरेज 108.20 का था. 

Advertisement

वर्ल्ड कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर

2015 में 5 स्टीवन स्मिथ
2019 में 5 विराट कोहली
2023 में 5 विराट कोहली


वर्ल्ड कप कप सीजन में सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में 50+ स्कोर

माइक ब्रियरली (1979)
डेविड बून (1987)
जावेद मियांदाद (1992)
अरविंद डी सिल्वा (1996)
ग्रांट इलियट (2015)
स्टीवन स्मिथ (2015)
विराट कोहली (2023)
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement