Virat Kohli T20 World Cup: विराट कोहली का कोई तोड़ नहीं, इस वर्ल्ड कप में अबतक नहीं हुए OUT, गेल को भी पछाड़ा

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार दूसरी फिफ्टी जमाते हुए एक रिकॉर्ड के मामले में 'यूनिवर्स बॉस' कहे जाने वाले क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी मैच में 37 बॉल पर नाबाद फिफ्टी जमाई. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाया था. कोहली ने 44 बॉल पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है.

Advertisement
विराट कोहली (Twitter) विराट कोहली (Twitter)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

Virat Kohli T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तूफान जारी है. किंग कोहली ने लगातार दूसरी फिफ्टी जमाते हुए एक रिकॉर्ड के मामले में 'यूनिवर्स बॉस' कहे जाने वाले क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. कोहली की दूसरी फिफ्टी नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी मैच में आई है.

दरअसल, टीम इंडिया और नीदरलैंड के बीच गुरुवार (27 अक्टूबर) को सिडनी में मैच हुआ. इसमें कोहली ने 37 बॉल पर फिफ्टी जमाई. जबकि इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया को मैच जिताया था. कमाल की बात ये है कि इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली आउट नहीं हुए हैं.

Advertisement

नीदरलैंड के खिलाफ 140.91 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अब दूसरे ही मैच में कोहली ने 44 बॉल पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है. इस दौरान कोहली ने 2 छक्के और 3 चौके जमाए हैं. नीदरलैंड के खिलाफ पारी में कोहली का स्ट्राइक रेट भी 140.91 का रहा है.

वर्ल्ड कप में इतिहास रचने से 27 रन दूर हैं कोहली

इस तरह विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. क्रिस गेल ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 23 टी20 मैच खेले, जिसकी 21 पारियों में 989 रन बना दिए हैं. अब वह हजार रनों के रिकॉर्ड से सिर्फ 11 रन ही दूर हैं. 

Advertisement

वैसे टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है. उन्होंने 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं. इस तरह कोहली उनसे सिर्फ 27 रन ही पीछे हैं. यह रिकॉर्ड भी अगले मैच में टूट सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 31 मैच - 1016 रन 
विराट कोहली (भारत) - 23 मैच - 989 रन 
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 33 मैच - 965 रन 
रोहित शर्मा (भारत)  - 35 मैच - 904 रन 
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)  - 35 मैच - 897 रन

कोहली औसत में भी टी20 वर्ल्ड कप में सब पर भारी

विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में औसत लाजवाब है. वह इस मामले में भी सब पर भारी नजर आते हैं. कोहली ने अब तक 23 मैचों में 89.90 की औसत से 989 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन हैं, जिनका औसत 88.33 का रहा था.

टी20 वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा औसत रखने वाले प्लेयर (5+ मैचों में)

विराट कोहली (भारत) -  89.90 औसत
मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) -   88.33 औसत
जस्टिन कैम्प (साउथ अफ्रीका) -   86.50 औसत
मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) -  73.00 औसत

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement