विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से शनिवार (15 जनवरी) को ही इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने मैसेज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी धन्यवाद दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर कोहली को धन्यवाद दिया और शुभकामनाएं दी थी. अब एक बार फिर बीसीसीआई ने कोहली को लेकर एक और ट्वीट किया है.
बीसीसीआई ने वीडियो के जरिए दिखाई ऐतिहासिक जीत
इस बार बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही भारतीय बोर्ड ने पोस्ट में लिखा- टीम इंडिया को साहस और निडरता के साथ गाइड किया. साथ ही अपनी कप्तानी में कई ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी जिताई हैं. बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को मिली शानदार टेस्ट सीरीज जीत को दिखाया गया है.
इन ऐतिहासिक सीरीज में 2018-19 का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शामिल रहा. तब भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी. इसके अलावा भी बीसीसीआई ने अपने वीडियो में स्पेशल 14 सीरीज की जीत को वीडियो में दिखाया है.
वीडियो में दिखाईं इन 14 सीरीज में बड़ी जीत
धोनी के बाद ही कोहली को कप्तानी मिली
धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद उनके ही कहने पर कोहली को कप्तानी सौंपी गई थी. इसके बाद ही कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीते हैं. उनके बाद धोनी का नाम है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 में से 27 टेस्ट जीते थे. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम को तीन टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी. हालांकि, सीरीज का दूसरा टेस्ट चोट के चलते कोहली नहीं खेल पाए थे.
aajtak.in