Virat Kohli Test Captaincy: BCCI का कोहली की कप्तानी को सलाम, याद कीं ये 14 शानदार सीरीज जीत, Video

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने मैसेज में BCCI को भी धन्यवाद दिया. अब बीसीसीआई ने कोहली को लेकर एक और ट्विट किया है...

Advertisement
India win test Series 2018 in Australia India win test Series 2018 in Australia

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST
  • कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया
  • बीसीसीआई ने जीत का वीडियो शेयर किया

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से शनिवार (15 जनवरी) को ही इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने मैसेज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी धन्यवाद दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर कोहली को धन्यवाद दिया और शुभकामनाएं दी थी. अब एक बार फिर बीसीसीआई ने कोहली को लेकर एक और ट्वीट किया है.

बीसीसीआई ने वीडियो के जरिए दिखाई ऐतिहासिक जीत

Advertisement

इस बार बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही भारतीय बोर्ड ने पोस्ट में लिखा- टीम इंडिया को साहस और निडरता के साथ गाइड किया. साथ ही अपनी कप्तानी में कई ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज भी जिताई हैं. बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को मिली शानदार टेस्ट सीरीज जीत को दिखाया गया है. 

इन ऐतिहासिक सीरीज में 2018-19 का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शामिल रहा. तब भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी. इसके अलावा भी बीसीसीआई ने अपने वीडियो में स्पेशल 14 सीरीज की जीत को वीडियो में दिखाया है. 

वीडियो में दिखाईं इन 14 सीरीज में बड़ी जीत

  • सितंबर 2015 में श्रीलंका को 2-1 से हराया
  • दिसंबर 2015 में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया
  • अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
  • दिसंबर 2016 में इंग्लैंड को 4-0 से हराया
  • फरवरी 2017 में बांग्लादेश को 1-0 से हराया
  • अगस्त 2017 में श्रीलंका को 3-0 से हराया
  • दिसंबर 2017 में श्रीलंका को 1-0 से हराया
  • अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
  • अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया
  • नवंबर 2019 में बांग्लादेश को 2-0 से हराया
  • जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
  • अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
  • मार्च 2021 में इंग्लैंड को 3-1 से हराया
  • दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया

धोनी के बाद ही कोहली को कप्तानी मिली

Advertisement

धोनी ने 30 दिसंबर 2014 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद उनके ही कहने पर कोहली को कप्तानी सौंपी गई थी. इसके बाद ही कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 68 में से सबसे ज्यादा 40 टेस्ट जीते हैं. उनके बाद धोनी का नाम है, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 में से 27 टेस्ट जीते थे. हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम को तीन टेस्ट की सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी. हालांकि, सीरीज का दूसरा टेस्ट चोट के चलते कोहली नहीं खेल पाए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement