देखें: कैसे गेंद पर चीते की तरह टूट पड़े कोहली, सटीक थ्रो...रन आउट

बात फील्डिंग की करें तो पूरे मैच में टीम चुस्त नजर आई. डिविलियर्स और मिलर के रन आउट को मैच का टर्निंग प्वाइंट माना जा सकता है.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

रविवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारतीय टीम की भिड़ंत बांग्लादेश से 15 जून को होगी. रविवार को खेले गए मैच में पूरी तरह से भारतीय टीम का दबदबा रहा. इस मैच में टीम ने सभी विभागों में बेहतरीन प्रदर्शन किया.

डिविलियर्स और मिलर का रन आउट था मैच का टर्निंग पवाइंट
बात फील्डिंग की करें तो पूरे मैच में टीम चुस्त नजर आई. डिविलियर्स और मिलर के रन आउट को मैच का टर्निंग प्वाइंट माना जा सकता है. इन दो रन आउटों के कारण ही अफ्रीकी टीम को एक विशाल लक्ष्य की ओर जाने से रोक पाना संभव हुआ. इस मैच में कुल तीन खिलाड़ी रन आउट हुए. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने सर्वाधिक 6 रन आउट किए हैं.

कोहली का माइंड गेम
इमरान ताहिर का रन आउट विराट कोहली की फुर्ती का नतीजा था. कोहली फील्ड पर अपनी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं. अफ्रीकी टीम के आखिरी रन आउट में उन्होंने अपनी फुर्ती और चालाकी का इस्तेमाल किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गेंद जब विराट कोहली की ओर आती है तो पहले वो गेंद को रोक कर छोड़ देते हैं. जिसके बाद बल्लेबाजों को लगता है कि बॉल छूटकर आगे निकल गई है. दोनों बल्लेबाज रन के लिए दौड़ते हैं, कोहली वापस गेंद को उठाते हैं. इसके बाद कोहली का थ्रो विकेट के पास सटीक धोनी के दस्ताने में पहुंचता है.



Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement