USA Quailfy for T20 World Cup 2026: अमेरिका ने रचा इत‍िहास, मिला T20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट, भारत आएगी USA टीम

USA Quailfy for T20 World Cup 2026: संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम ने क्रिकेट की दुन‍िया में एक और इत‍िहास बनाया है. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में तो अमेरिकी टीम को जगह मिल ही गई है, वहीं उसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने का भी मौका मिला गया.

Advertisement
सुपर 8 में जगह पक्की करने के बाद अब अमेरिका ने सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है सुपर 8 में जगह पक्की करने के बाद अब अमेरिका ने सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वाल‍िफाई कर ल‍िया है

aajtak.in

  • लॉडरहिल (फ्लोरिडा) ,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

USA Quailfy for T20 World Cup 2026: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की टीम ने एक और इत‍िहास रच दिया है. अमेरिका की टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 का टिकट तो मिल ही गया है, वहीं उसने भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वाल‍िफाई कर लिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अब अमेरिका की टीम क्रिकेट खेलने  भारत आएगी. 

Advertisement

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुक्रवार (14 जून) को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और आयरलैंड का मैच होना था, जो बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हुआ. मैच रद्द होने के साथ ही USA ने सुपर 8 में जगह बना ली. वहीं इससे पाकिस्तान टीम का पत्ता कट गया. यही नहीं पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई हैं. 

कैसे मिला अमेरिका का टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट? 

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में आयोजित होना है. दोनों टीमें इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के कारण सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वाल‍िफाई कर चुकी हैं. वहीं सुपर 8 में शामिल सात अन्य टीमें सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वाल‍िफाई करेंगी.

वहीं इन टीमों के अलावा तीन टीमें और भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वाल‍िफाई करेंगी, ज‍िनकी 30 जून 2024 तक ICC T20I रैंकिंग हाइएस्ट रैकिंग वाली होगी. 

Advertisement

12 टीमों को सीधे मिलेगा टिकट? 

ICC के अनुसार, टॉप 8 में आने वाली टीमें टूर्नामेंट के अगले वर्ल्ड कप सीजन के लिए सीधे क्वाल‍िफिकेशन करेंगी. टूर्नामेंट में 20 टीमें भाग लेंगी, जिनमें से 12 को सीधे क्वाल‍िफिकेशन मिलेगा. वहीं आठ टीमों का फैसला ICC के रीजनल क्वाल‍िफायर से होगा. 

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats


दूसरी टीमें ऐसे करेंगी एंट्री...

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अन्य टीमें ICC T20 वर्ल्ड कप यूरोप सब रीजनल क्वाल‍िफायर A सेट के मुकाबले रविवार से रोम में होने हैं. रोमा क्रिकेट ग्राउंड और सिमर क्रिकेट ग्राउंड में सात दिनों तक कुल 24 मैच होंगे. इसमें इटली, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, हंगरी, आइल ऑफ मैन, इजरायल, लक्जमबर्ग, पुर्तगाल, रोमानिया और तुर्की में होने हैं. 

इतालवी राजधानी के दो स्थानों पर 10 टीमें होंगी जो क्वाल‍िफिकेशन के अगले दौर में आगे बढ़ने का लक्ष्य बना रही हैं. यूरोप क्वाल‍िफायर अगले साल आयोजित किया जाएगा. 

इसी तरह, सब रीजनल क्वाल‍िफायर अन्य आईसीसी रीजन में 2024 के अंत में आयोजित किए जाएंगे. वहीं उनके संबंधित रीजनल फाइनल भी 2025 में आयोजित होंगे. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement