U19 Cricket World Cup 2024: अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज आज... जानिए कब, कहां और किसके बीच होंगे मुकाबले

अंडर 19 वर्ल्ड कप का शुक्रवार को आगाज हो रहा है. विरोधी टीमों का जोर पांच बार के चैम्पियन भारत का दबदबा तोड़ने पर होगा. भारतीय टीम शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.

Advertisement
Under-19 Cricket World Cup Under-19 Cricket World Cup

शैली आचार्य

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

Under-19 Cricket World Cup: अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत आज (19 जनवरी) से होने जा रही है. यह 15वां संस्करण है, जो दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा. 50 ओवरों के प्रारूप में 16 टीमें इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी. भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप का मौजूदा चैम्पियन है. उसने अब तक 5 बार यह टूर्नामेंट जीता है. ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है, जबकि पाकिस्तान की टीम दो बार विजेता बनी है.

Advertisement

यह विश्व कप प्रतियोगिता प्रत्येक दो साल पर होती है. आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए  इस बार अंडर-19 विश्व कप का आयोजन श्रीलंका की जगह साउथ अफ्रीका में करने का फैसला किया. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने यह कदम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने के बाद उठाया.

टूर्नामेंट में शामिल 16 टीमों को चार ग्रुपों में रखा गया है. हर ग्रुप से टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी, जिसमें 12 टीमों को दो पूल में बांटा जाएगा. इनसे ऊपर की दो-दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी, जो बेनोनी में ही 6 और 8 फरवरी को होगा. ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के अलावा अमेरिका और आयरलैंड भी है. यह टूर्नामेंट 11 फरवरी तक चलेगा. इसका फाइनल बेनोनी में खेला जाएगा.

अंडर-19 मेंस क्रिकेट विश्व कप में कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल?

ग्रुप ए: बांग्लादेश, भारत, आयरलैंड, यूएसए

Advertisement

ग्रुप बी: इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज

ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे

ग्रुप डी: अफगानिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान

Under-19 Cricket World Cup Schedule


क्या हैं अंडर-19 मेंस क्रिकेट विश्व कप के रूल? 

एक वनडे इंटरनेशनल की तरह प्रत्येक टीम के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए 50 ओवर होते हैं. एक पारी के दौरान तीन पावरप्ले चरण होते हैं और आउटफील्ड में तैनात किए जा सकने वाले फील्डर्स की संख्या बदल जाती है.

शुरुआती पावरप्ले पहले 10 ओवरों तक चलता है. इस दौरान फील्डिंग टीम 30 गज के सर्कल के बाहर केवल दो फिल्डर रख सकती है. दूसरा पावरप्ले 11-40 ओवरों का होता है, जिसमें फील्डिंग टीम का कप्तान अधिकतम चार फील्डर्स को ही घेरे के बाहर रख सकता है. तीसरा पावरप्ले अंतिम 10 ओवरों के लिए है, जहां अधिकतम पांच फील्डर्स सर्कल के बाहर हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त कोई भी गेंदबाज पारी के दौरान 10 ओवर से अधिक नहीं डाल सकता है.

यदि दोनों टीमें समान स्कोर पर समाप्त होती हैं, तो सुपर ओवर का उपयोग किया जाता है. टीमें किसी भी बल्लेबाज का चयन कर सकती हैं, भले ही उन्हें मैच में आउट दिया गया हो. यदि पहले सुपर ओवर के बाद स्कोर बराबर रहता है, तो दूसरा सुपर ओवर आएगा. सुपर ओवर तब तक जारी रहेंगे जब तक कोई स्पष्ट विजेता न हो जाए.

Advertisement

भारतीय स्क्वॉड में कौन प्लेयर्स?

आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट विश्व कप में भारत का पहला मैच बांग्लादेश से 20 जनवरी को खेला जाएगा.भारतीय स्क्वॉड में अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्य शुक्ला. राज लिम्बानी और नमन तिवारी होंगे.

* कहां देख सकते हैं अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2024? 

U19 विश्व कप भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध है और इसे डिज़्नी+ हॉटस्टार के माध्यम से भी स्ट्रीम किया जा सकता है. 


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement