Bruce Oxenford injured: बल्लेबाज का करारा शॉट... और कराह उठा अंपायर, घुटना पकड़े पहुंचा अस्पताल

यह घटना ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में हुआ. दरअसल, क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच के दौरान ही एक बल्लेबाज ने ऐसा शॉट खेला, जिसने अंपायर ब्रूस ऑक्जनफोर्ड को गंभीर रूप से घायल कर ऑस्ट्रेलियन अंपायर ब्रूस हाथ में एक फाइबर गार्ड पहनकर मैच में उतरते हैं...

Advertisement
Umpire Bruce Oxenford (Twitter) Umpire Bruce Oxenford (Twitter)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Bruce Oxenford injured: क्रिकेट के मैदान में आपने खिलाड़ियों को चोटिल होते तो कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार एक दूसरा मामला सामने आया है. इस बार बल्लेबाज के शॉट से एक अंपायर बुरी तरह घायल हो गया. यह अंपायर ऑस्ट्रेलियन ब्रूस ऑक्जनफोर्ड हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया.

यह घटना ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में हुआ. दरअसल, क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा था. मैच के दौरान ही एक बल्लेबाज ने ऐसा शॉट खेला, जिसने अंपायर को गंभीर रूप से घायल कर दिया. 

Advertisement

ब्रूस को रिटायर्ड हर्ट करना पड़ा

दरअसल, जिस वक्त यह घटना हुई, तब ब्रूस लेग अंपायरिंग पर खड़े थे. इसी दौरान बल्लेबाज ने लेग साइड में ऐसा शॉट खेला कि बॉल सीधे अंपायर के दाएं पैर के घुटने में आकर लगी. यह चोट इतनी खतरनाक थी कि अंपायर से दोबारा चलने की तक नहीं बन रही थी. फिर ब्रूस को मैच से बाहर होना पड़ा. 

62 साल के ब्रूस की जगह थर्ड अंपायर डोनावन कोच को रिप्लेस किया गया. इसके बाद दोबारा मैच शुरू कराया गया. यह चोट इतनी खतरनाक थी कि ब्रूस को तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद अस्पताल भी ले जाया गया था. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस पर कमेंट्स करते हुए फैन्स अंपायर की सलामती की दुआ भी कर रहे हैं.

Advertisement

IPL में भी पहना था ये गार्ड

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ब्रूस का घुटना बुरी तरह चोटिल हुआ है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलियन अंपायर ब्रूस हाथ में एक फाइबर गार्ड पहनकर मैच में उतरते हैं. यह गार्ड उनके हाथ में हमेशा रहता है, मगर इसके होते हुए भी ब्रूस बुरी तरह से घायल हुए हैं. ब्रूस ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग से संन्यास ले लिया है. उन्होंने 91 टेस्ट, 157 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है. 

ब्रूस ने यह गार्ड सबसे पहले IPL 2016 में गुजरात लॉयन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में ये सेफ्टी डिवाइस पहनी थी. यह गार्ड तेज चोट से बचाने के लिए बनाई गई है. इस फाइबर गार्ड को बतौर एक्सपेरिमेंट इस मैच में अंपायर को पहनाया गया था.

यदि मैच की बात करें तो इसमें साउथ ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. मैच में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 278 रन बनाए. जवाब में क्वींसलैंड टीम 47वें ओवरों में ही 217 रन बनाकर सिमट गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement