Indian Test Squad for Bangladesh Series: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से धांसू जीत हासिल की थी. अब उसका लक्ष्य कानपुर टेस्ट मैच को जीतकर बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने पर होगा.
इसी बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने दूसरे टेस्ट के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को धमाकेदार जीत दिलाई. कहने का अर्थ ये है कि 16 सदस्यीय भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यानी केएल राहुल और सरफराज खान को बतौर बल्लेबाज फिर से टीम शामिल किया गया है. कप्तानी रोहित शर्मा ही संभालेंगे. जबकि बतौर स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव को चुना गया. ऋषभ पंत फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर रहेंगे. वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना गया. जबकि फास्ट बॉलिंग यूनिट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल शामिल हैं. विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी कानपुर टेस्ट में धूम मचाएंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है. साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया है. तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा. यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अपराजित है. दूसरी ओर बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई थी. लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उसकी एक ना चली.
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच हेड टू हेड
कुल मैच 14
भारत जीता 12
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
aajtak.in