आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह सुपर 8 में जगह नहीं बना सकी. पाकिस्तान टीम को पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के हाथों सुपर ओवर में हार झेलनी पड़ी थी. फिर उसे टीम इंडिया ने छह रनों से हरा दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने कनाडा को जरूर 7 विकेट से हराया. मगर यूएसए और आयरलैंड के बीच मैच धुलने के साथ ही उसका पत्ता कट गया.
आयरलैंड के खिलाफ मैच धुलने के चलते अमेरिकी टीम के 5 अंक हो गए और वो अगले राउंड में पहुंच गई. अब पाकिस्तानी टीम 16 जून (रविवार) को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच जीत भी लेती है तो भी वह 4 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. हालांकि उस मैच के भी धुलने की पूरी संभावना है.
PAK खिलाड़ियों की सैलरी में होगी कटौती!
अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) काफी सख्त कदम उठाने जा रहा है. पीसीबी खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती कर सकता है. बोर्ड के विश्वसनीय सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कुछ अधिकारियों और पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की समीक्षा करने की सलाह दी है.
सूत्रों ने कहा, 'पीसीबी अध्यक्ष अगर टीम के खराब प्रदर्शन पर कड़ा रवैया अपनाते हैं तो खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध की समीक्षा की जा सकती है और उनके वेतन में कटौती हो सकती है.' पाकिस्तान टीम के टी20 वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने के लिए टीम के भीतर गुटबाजी और महत्वपूर्ण क्षणों में सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.
शाहीन शाह आफरीदी कप्तानी गंवाने और बाबर द्वारा जरूरत पड़ने पर उनका समर्थन नहीं करने से नाराज हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान कप्तानी के लिए विचार नहीं किए जाने से नाखुश हैं. सूत्रों ने कहा, 'टीम में तीन गुट हैं. एक का नेतृत्व बाबर आजम कर रहे हैं, वहीं दूसरे खेमे की अगुवाई शाहीन और तीसरे की रिजवान कर रहे हैं. इस सब के बीच मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम जैसे सीनियर प्लेयर्स की वापसी से टीम की स्थिति और खराब हो गई.'
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी?
बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड-ए में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से प्रत्येक की मासिक सैलरी 13.53 लाख रुपये हैं. ग्रेड-B में शादाब खान, फखर जमां, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो प्रति माह करीब 9 लाख रुपये कमाते हैं.
ग्रेड-C और D में मौजूद खिलाड़ियों की मासिक सैलरी 2.25 से लेकर 4.5 लाख रुपये तक है. इमाद वसीम को ग्रेड-C में रखा गया है, जबकि इफ्तिखार अहमद, हसन अली और सैम अयूब ग्रेड डी में आते हैं. इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के लिए निश्चित मैच फीस भी मिलती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान.
aajtak.in